Site icon News Today Chhattisgarh

CG Weather Update: फिर प्रदेश में पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ठंड बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने बतया है कि उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट होगी। हालांकि दिन का पारा गर्म होगा। बता दें कि प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायगढ़ में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही रायपुर और राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

दरअसल, उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवा ने प्रदेश में फिर से ठंड बढ़ा दी है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में रात का तापमान सामान्य के बराबर पहुंचने के साथ ही ठंड का अहसास कराने लगा है। अगले एक-दो दिन में राज्य के शेष हिस्सों में भी अच्छी ठंड पड़ने के आसार हैं।

Exit mobile version