Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ विद्युत मंडल : CSPDCL का कमाल देखिये , ट्रांसफार्मर हटाने के...

छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल : CSPDCL का कमाल देखिये , ट्रांसफार्मर हटाने के लिए उपभोक्ता से शिफ्टिंग चार्ज लगभग 1 लाख वसूले , ट्रांसफार्मर ले गए लेकिन खंबा छोड़ गए , फिर मांगने लगे 1 लाख , पीड़ित उपभोक्ता काट रहा अफसरों के चक्कर , कोई राहत नहीं , इनके साथ भी न्याय करो सरकार , देखे वीडियों   

कोरबा / येन केन रकम कमाने के लिए प्रदेश के सबसे चर्चित कोरबा जिले में CSPDCL भी पीछे नहीं है | यहां हैरान करने वाला मामला सामने आया है | मामला भी ऐसा कि जिसे जानकर आप भी हंसे बगैर नहीं रह सकेंगे | उधर अफसरों की बेशर्मी ऐसी कि गैरकानूनी रूप से रकम कमाने के चक्कर में उन्होंने एक उपभोक्ता को मुसीबत में डाल दिया है | ये उपभोक्ता रोजाना कोरबा स्थित CSPDCL के दफ्तर का चक्कर काट रहा है | लेकिन महीने भर बाद भी उसे कोई राहत नहीं मिली है | पीड़ित उपभोक्ता अफसरों को बता रहा है कि शिफ्टिंग चार्ज जमा करने के बाद बिजली कर्मियों ने ट्रांसफार्मर तो हटा लिया , लेकिन उसका खंबा जस के तस मौके पर पहले की ही तरह खड़ा है | उसे हटाने के लिए विभागीय कर्मी फिर लाखों की मांग कर रहे है |

पीड़ित उपभोक्ता के मुताबिक पहले ही वो शिफ्टिंग चार्ज के नाम पर 1 लाख से ज्यादा खर्च कर चूका है | उसके मुताबिक ट्रांसफार्मर हटाते वक्त अफसरों ने भरोसा दिलाया था कि निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद उसकी समस्या सुलझ जाएगी | लेकिन बिजली कर्मियों के खंबा नहीं हटाने के चलते स्थिति मुसीबत भरी है | यह शख्स उस खम्बे को हटाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है | लेकिन अफसरशाही इस कदर हावी है कि बगैर लेनदेन के उस खंबे को हटाने को तैयार नहीं |  

जानकारी के मुताबिक कोरबा के DDM स्कूल के पास स्थित तुलसी नगर रोड में चैंबर ऑफ कामर्स बिल्डिंग से सटी गली में उसकी पैतृक जमीन है | इस निजी जमीन के सामने बिजली कर्मियों ने खंबा गाड़ ट्रांसफार्मर लगा दिया था | उसकी आपत्तियों के बावजूद भी बिजली कर्मियों ने उसकी समस्या पर गौर फरमाना मुनासिब नहीं समझा | आखिरकर पीड़ित शख्स ने इस ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए जमकर पापड़ बेले | तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अफसरों ने ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के निर्देश दिए | उधर अफसरों के फरमान को अमली जामा पहनाते हुए बिजली कर्मियों ने ट्रांसफार्मर तो हटा दिया |  लेकिन बिजली का खंबा जस की तस छोड़ दिया | 

मौके पर खड़े इस खंबे पर अब ना तो कोई बिजली कनेक्शन है और ना ही ट्रांसफार्मर |  अब इस खंबे को हटाने के लिए पीड़ित शख्स सालभर से हाथ पैर मार रहा है | लेकिन अफसरों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है | पीड़ित शख्स के मुताबिक वो छला हुआ महसूस कर रहा है , CSPDCL ने उसके साथ धोखाधड़ी की है | उसके मुताबिक खुद CSPDCL ने शिफ्टिंग चार्ज लेने के बाद ट्रांसफार्मर और खंबा हटाने का वादा किया था | लेकिन अब शिफ्टिंग चार्ज की दोहरी मांग कर उसकी मुसीबत बढ़ा दी है |  उधर न्यूज़ टुडे ने कोरबा में पदस्थ जिम्मेदार अफसरों से इस मामले को लेकर चर्चा करनी चाही , लेकिन संबंधित अफसर इस प्रकरण को लेकर अनभिज्ञता जाहिर करते रहे |       

https://youtu.be/94s5S7_1jSQ
bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img