छत्तीसगढ़- नशीली दवाइयों का कर रहे थे सप्लाई, पुलिस ने 3 आरोपियों को धर दबोचा…

0
17

रायपुर। पंडरी पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई जसेरि रिपोर्टर रायपुर। नारकोटिक्स सेल तथा एंटी क्राइम की टीम ने थाना पंडरी क्षेत्र के दलदल सिवनी स्थित विज्ञान केंद्र के सामने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और सिरप बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया।

मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपितों को पकडऩे गई तो वे भागने लगे। जिन्हे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम गोपाल कृष्ण वर्मा उर्फ गोलू एवं हरिश कुमार चतुर्वेदी निवासी सुहेला तथा सतनाम सिंह उर्फ बिट्टू निवासी पंडरी रायपुर बताया।

पुलिस ने उनके पास रखें बैग एवं थैले की तलाशी ली। उसमें प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं सिरप मिला। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।पुलिस टीम लगातार कर रही कार्रवाई : राजधानी में गांजा और नशे की गोलियों की बिक्री बंद करने पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

पिछले दिनों पुलिस टीम ने ओडिशा के जगन्नाथपुर जिले में डेरा डालकर दो मुख्य आरोपितों को पकड़ा। ये राजधानी में नशे की दवाओं की सप्लाई चोरी छिपे करते थे। दोनों आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस टीम रायपुर में लगातार दबिश दे रही है और नशीली दवाओं के सप्लायरों को गिरफ्तार कर रही है।

पुलिस के अनुसार सस्ता होने के कारण नशा करने वाले इसे खरीद लेते हैं और उसके बाद अपराध करते हैं।गांजा तस्करी रोकने पर खास नजर : राजधानी में ओडिशा से गांजा लाने और उसे बेचने वालों पर पुलिस सख्त है। पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद राजधानी के सभी थानों की पुलिस चौक-चौराहों पर चेकिंग के साथ मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कर रही है।

अब तक करीब एक दर्जन लोगों को गांजा और नशे की टेबलेट बेचने के आरोप में पुलिस पकड़ चुकी है। वहीं शराब कोचियों पर भी पुलिस की कार्रवाई जारी है। रायपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब जमाकर महंगे दाम पर बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में नशीली टेबलेट और कफ सिरप के साथ दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट और अवैध कफ सिरप जब्त किया है. बता दें कि बसंतपुर पुलिस को मुखबिर के जरिए पता चला कि दो युवक उत्तर प्रदेश से 40 नग कफ सिरप और 40 नग टेबलेट लेकर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और उसे खपाने के फिराक में हैं.

जिसके बाद बसंतपुर पुलिस घेराबंदी कर दो युवकों से समान और एक बाइक के साथ ग्राम पंचायत फुलीडुमर में धर दबोचा है.वाड्रफनगर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनिल कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी की क्षेत्र में लगातार मादक पदार्थों का सप्लाई किया जा रहा है. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उत्तरप्रदेश से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने का प्लानिंग कर रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है.

पकड़े गए दोनों आरोपी में से एक आरोपी अरविंद उपाध्याय जो ग्राम पंचायत बरतीकला वाड्रफनगर का निवासी है. वहीं, दूसरा आरोपी जयगोविंद पनीका ग्राम पंचायत प्रेमनगर का निवासी है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया है. 37 लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार बिलासपुर में सरकन्डा पुलिस ने चिल्हाटी में धावा बोलकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पास से करीब 37 लीटर कच्ची शराब भी बरामद किया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। सरकंडा पुलिस ने चिल्हाटी में दो अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई की है।

पुलिस ने चिल्हाटी स्थित नदी किनारे जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर शराब बेचने के आरोप में सनत कुमार धुरी को धर दबोचा है। आरोपी के पास से पुलिस ने 18 लीटर शराब बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने चिल्हाटी स्थित बीजापारा से हीरालाल धुरी से 16 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त किया है। और करीब तीन लीटर शराब को अलग से बरामद किया है।