रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा / बीते दिन छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में युवा कांग्रेस सम्मेलन मे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी बी श्रीनिवास प्रदेश सह प्रभारी डॉ चंदन यादव के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम बस्तर सांसद दीपक बैज प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने युवा कांग्रेस के सम्मेलन को संबोधित किया । इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वी बी श्रीनिवास से कहा कि आप जैसे युवा कार्यकर्ता हमारे किए प्रेरणा स्रोत है । इस बात को आपको पुरे देश में बताना पड़ेगा कि बस्तर जैसे धुरस्त अंचलों में भी कांग्रेस को जिंदा रखे हैं । ये जाबांज कार्यकर्ताओं ने जो विषम परिस्थितियों में भी बारह के बारह विधायक सांसद जिला पंचायत नगर पालिका नगर पंचायत जनपद पंचायत जिला पंचायत सभी हम जीते हैं । साथियों नेता हम नहीं है नेता तो आप है। जो नेता उत्पन्न करते है नेता को आगे बढ़ाते हैं । आप लोगों के संघर्ष के हम सह साथी सहभागी है ।
आपकी लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी हम विधायक लडेंगे । छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सत्रह दिसम्बर को दो वर्ष पुरी कर रही हैं । 36 वादों के साथ हम छत्तीसगढ़ के महान जनता के बीच में गये थे । 36 वादों में लगभग 24 वादे इन दो वर्षों में किया है । भारतीय जनता पार्टी पंद्रह साल राज करने के बाद चौहदा सीटों में सिमट गई है । कार्यक्रम को सफल बनाने युवा कांग्रेस मंत्री कवासी लखमा को धन्यवाद ज्ञापित किया ।युवा सम्मेलन को बस्तर सांसद दीपक बैज ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार संदेश देना चाहती है । राम नाम से ये भारतीय जनता पार्टी राम को याद करती है ।
चुनाव के वक्त सिर्फ सत्ता पाने के लिए । और सत्ता पाये तो कौन भगवान राम कौन माता कौशल्या कौन माता सीता पता नहीं । लेकिन कांग्रेस पार्टी आज दिल से रथ यात्रा निकाली है । आज सत्ता पाने के लिए नहीं सत्ता पाने के बाद भी हमारे दिलों दिमाग में राम बैठे है । सामने राम राम बगल में छुरी नहीं चलेगा । कांग्रेस पार्टी भगवान राम को दिल से और दिमाग से मस्तिक से मानती है। आज भगवान राम रथ पर्यटक यात्रा कांग्रेस पार्टी ने निकाला है । अपने आला नेताओं का नाम लेते हुए बस्तर सांसद ने प्रदेश में चल रहे कांग्रेस की सरकार को बेहतर काम कर रही हैं कहते मंत्री कवासी लखमा मोहन मड़काम विधायक चंदन यादव के आशीर्वाद से मुझे लोकसभा चुनाव लडाए मैं तो विधायक बन गया था कहते । सुकमा में हरीश कवासी राजू साहू दुर्गेश राय लोकसभा की कमान संभाले थे कही ।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूरनचंद कोको पाढ़ी ने युवा कांग्रेस के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सुकमा जैसे पिछड़े जिले में पार्टी के कार्यकर्ता पंद्रह साल संघर्ष करते रहे । आज कांग्रेस पार्टी की सरकार पुरे प्रदेश में है। आप लोगों के जज्बे व जूनून का मै दात देता हूँ । आयोजन की तारीफ करते हुए सभी को हाथ साथ कांग्रेस पार्टी सोनिया गांधी एवंम राहुल गाँधी के साथ रखने की बात कहते सभी अतिथियों का अभिवादन करते धन्यवाद ज्ञापित किया । युवा कांग्रेस सम्मेलन को बीजापुर विधायक सहित जिला पंचायत अध्यक्ष मंत्री पुत्र हरीश कवासी ने भी संबोधित किया ।
ये भी पढ़े : बड़ी खबर : केंद्र सरकार ने किसी भी सरकारी कर्मी को 30 साल की नौकरी के बाद घर भेजने की दी इजाजत , प्री-रिटायरमेंट के जरिये पहले मुक्त होंगे दागी और अनुशासनहीन अफसर ,नींद उड़ाने वाला हैसरकारी सेवकों को घर बैठाने वाला कानून , 30 साल की नौकरी और 55 वर्ष की आयु वाले सरकारी कर्मियों की बनने लगी सूची ,आईएएस ,आईपीएस ,डीएफओ समेत अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों पर केंद्र की तिरछी नजर
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वी बी श्रीनिवास प्रदेश सह प्रभारी डाॅक्टर चंदन यादव कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मड़काम बस्तर सांसद दीपक बैज मंत्री कवासी लखमा बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी नारायणपुर विधायक चंदन कष्यप युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूरनचंद कोको पाढ़ी संतोष कोलकोंडा प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय हरीश कवासी नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजु साहू उपाध्यक्ष आयशा हुसैन बोड्डू राजा सहित जनपद पंचायत के तीनों ब्लाकों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष दोरनापाल कोंटा के नगर पंचायत अध्यक्ष व युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण मंडावी एनएसयूआई के कार्यकर्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।