छत्तीसगढ़: एक ही दिन में दोगुनी हुई संक्रमण की दर, रायपुर और दुर्ग से सामने आए सर्वाधिक मामले

0
8

रायपुर। छत्तीसगढ़ (CHHATTISGARH) में कोरोना संक्रमण (CORONA Infection ) का आंकड़ा बढ़ रहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) के अनुसार एक ही दिन में संक्रमण की दर दोगुनी हो गई। जिसे लेकर एक बार फिर स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।

शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) में संक्रमण (Infection) दर 0.12% रहा तो वहीं रविवार को यह दर 0.23% संक्रमण हो गया। रविवार को 13 हज़ार की जांच हुई जिसमें 30 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शनिवार को 27 पोजटिव मिले थे। सबसे ज्यादा मरीज रायपुर और दुर्ग (Raipur and Durg) में 7—7 नए मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 26 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब एक्टिव केस 330 है।