छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में कांग्रेस शासन में भी धांधली, परीक्षा से अनुपस्थित रहे आवेदक का इंटरव्यू में नाम, देखे शिकायत  

0
3

रायपुर / छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग फर्जीवाड़े के लिए कुख्यात है | ताजा मामला उस आवेदक का है, जो परीक्षा में उपस्थित ही नहीं हुआ | लेकिन सीजी पीएससी ने साक्षात्कार सूची में इस आवेदक का नाम जाहिर कर साफ कर दिया कि कैसे फर्जीवाड़ा अभी भी जारी है। गौरतलब है कि अपने गठन के बाद से पीएससी में ऐसा कोई सा वर्ष नहीं है, जब फर्जीवाड़ा और गड़बड़ी सामने ना आई हो। ताजा मामले की एक शिकायत के बाद नजर आ रहा है कि मौजूदा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी वही पुरानी दास्तान जारी है, जहाँ से मुन्ना भाई सरकारी नौकरी में हाथ मार रहे है। शिकायत में बताया गया है कि सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2019 में सुनियोजित रूप से भर्ती हो रही है। शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार पटेल ने अपने आवेदन में कहा है कि दिनांक 05 /11 /2020 को वो परीक्षा में शामिल हुआ था। लेकिन उसके पीछे रोल नंबर 190204103693 का अभ्यर्थी परीक्षा से नदारत रहा।  उसने बताया कि साक्षात्कार सूची में इस अभ्यर्थी का नाम देखकर हैरानी हो रही है। फ़िलहाल इस शिकायत पर सीजी पीएससी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए है।