रिपोर्टर – विनोद चावला
रायपुर/धमतरी – छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ वक्त पर वादा नहीं निभाने के आरोपों से घिरी राज्य की कांग्रेस सरकार पर अब दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने वादा खिलाफी का आरोप लगाया है | उनके मुताबिक कांग्रेस ने सत्ता में आने से पूर्व उनसे वादा किया था कि कुर्सी मिलते ही उनकी नौकरी पक्की कर दी जाएगी | लेकिन इस सरकार को सत्ता में आए दो साल पूरा होने जा रहा है , लेकिन उनकी नौकरी आज भी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की ही तरह है | राज्यभर के हजारों कर्मचारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वादा निभाने की मांग कर रहे है |
उनकी दलील है कि जल्द ही सरकार ने फैसला नहीं लिया तो वे बेमुद्द्त हड़ताल पर चले जायेगे | गौरतलब है कि शराबबंदी करने और बेरोजगारी भत्ता देने के वादे से मौजूदा सरकार लगभग मुकर चुकी है | इतने महीनों बाद भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाने से राज्य की जनता सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लगा रही है | अब दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के सड़कों में उतरने की चेतावनी पर सरकार क्या कदम उठाती है , यह देखना गौरतलब होगा |