छत्तीसगढ़ में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की नौकरी को पक्का करने का वादा बना सरकार के गले की फांस, हजारों कर्मचारियों ने सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी, पीड़ित कर्मचारियों पर बरसेगा डंडा या वादा निभाएगी सरकार ? जनता की निगाहें, सुने क्या कह रहे है कर्मचारी संगठन, देखे वीडियों

0
14

रिपोर्टर – विनोद चावला 

रायपुर/धमतरी – छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ वक्त पर वादा नहीं निभाने के आरोपों से घिरी राज्य की कांग्रेस सरकार पर अब दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने वादा खिलाफी का आरोप लगाया है | उनके मुताबिक कांग्रेस ने सत्ता में आने से पूर्व उनसे वादा किया था कि कुर्सी मिलते ही उनकी नौकरी पक्की कर दी जाएगी | लेकिन इस सरकार को सत्ता में आए दो साल पूरा होने जा रहा है , लेकिन उनकी नौकरी आज भी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की ही तरह है | राज्यभर के हजारों कर्मचारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वादा निभाने की मांग कर रहे है |

उनकी दलील है कि जल्द ही सरकार ने फैसला नहीं लिया तो वे बेमुद्द्त हड़ताल पर चले जायेगे | गौरतलब है कि शराबबंदी करने और बेरोजगारी भत्ता देने के वादे से मौजूदा सरकार लगभग मुकर चुकी है | इतने महीनों बाद भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाने से राज्य की जनता सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लगा रही है | अब दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के सड़कों में उतरने की चेतावनी पर सरकार क्या कदम उठाती है , यह देखना गौरतलब होगा |

https://youtu.be/AGa4tGGpANY