अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस मुस्तैद , लेकिन आबकारी विभाग की नहीं टूटी सुस्ती , पुलिस मुख्यालय में बना सूचना केंद्र , मोबाइल व्हाट्सअप से भी कर सकते हैं शिकायत , तत्काल कार्रवाई का भरोसा 

0
10

रायपुर / मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अवैध शराब पर सख्त कार्यवाही के निर्देश के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने विशेष सेल का गठन किया है। यह सेल अवैध शराब की रोकथाम की दिशा में चौबीसों घंटे काम करेगा | डीजीपी अवस्थी ने पुलिस अधीक्षक सीआईडी अरविंद कुजूर को इस सेल का नोडल अफसर बनाया है। राज्य के किसी भी क्षेत्र के नागरिक अवैध शराब की जानकारी दे सकें इसके लिये फोन नंबर 9479190441 जारी किया गया है। इस नंबर पर जनसामान्य द्वारा कभी भी अवैध शराब की बिक्री अथवा परिवहन के संबंध में फोन कर शिकायत की जा सकती है। उक्त नंबर में अवैध शराब की बिक्री अथवा परिवहन की फोटो व्हाट्सअप भी कर सकते हैं। यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा। जिसमें शिकायत प्राप्त होते ही विशेष टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही की जायेगी। शिकायतकर्ता का नाम एवं पहचान पूर्णतः गुप्त रखी जायेगी।

 हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। उन्होंने अवैध शराब पाए जाने पर पुलिस अधीक्षकों की जिम्मेदारी तय की है | वही पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने भी अवैध शराब की बिक्री होने पर संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित करने की कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

उधर पुलिस तो सक्रिय नजर आ रही है , लेकिन अवैध शराब की खरीदी बिक्री और परिवहन को लेकर आबकारी अमला अब भी “जैसे जिस हालत में है” की मुद्रा में नजर आ रहा है | आबकारी अमले ने अवैध शराब की रोकथाम को लेकर किस तरह की तैयारी की है , इसकी कोई जानकारी नहीं दी है | बताया जाता है कि राज्य की तमाम जिलों में बड़े पैमाने पर कोचियों ने अपने जड़े जमाई हुई है | खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में कोचियों की घर पहुंच शराब उपलब्ध कराने की कवायत के चलते सरकार को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है | हरियाणा , मध्यप्रदेश और उड़ीसा से बड़े पैमाने पर शराब की अवैध आपूर्ति की जा रही है | सुनियोजित रूप से शराब की यह खेप कोचियों के ठिकानों से होते हुए शराब के शौकीनों के घरों में उपलब्ध हो जाती है |