छत्तीसगढ़ पुलिस को डॉ. आफ़ताब की तलाश, मरीजों को नहीं बल्कि अपहरण किये गए लोगों को छिपाकर रखा जाता है क्लिनिक में, यूपी में छापे की तैयारी  

0
18

रायपुर / छत्तीसगढ़ पुलिस को दिल्ली एनसीआर और अम्बेडकर नगर में चर्चित एक डॉक्टर की तलाश है | इसका नाम डॉक्टर आफताब है | डॉक्टर साहब का अम्बेडकर नगर में एक क्लिनिक भी है | लेकिन इस क्लिनिक में मरीजों को नहीं बल्कि अपहरणकर्ताओ के चंगुल में फंसे लोगो को रखा जाता है | दरअसल रायपुर के उद्योगपति प्रवीण सोमानी को यूपी के अंबेडकर नगर में इन्ही डॉक्टर आफताब के क्लिनिक में छिपाया गया था | पुलिस के अनुसार गैंग लीडर पप्पू चौधरी ने प्रवीण को करीब 13 दिन आफ़ताब के क्लिनिक में बंधक रखा था | पुलिस के छापे के पहले 22 जनवरी को पप्पू के साथ आफ़ताब भी वहां से भाग निकला था पुलिस उसके सहयोगी अजमल खान की तलाश कर रही है | वह भी घटना के बाद से गायब है |  बताया जाता है कि अपहरण की घटना के खुलासे और आरोपियों की धरपकड़ की खबर लगते ही डॉ. आफ़ताब उर्फ़ नेता भी ग़ायब हो गया है | प्रवीण सोमानी के अपहरण के सिलसिले में अब तक पांच आरोपी पुलिस के हथ्थे चढ़ चुके है | सूत्र बता रहे है कि डॉ. आफताब का क्लू मिल गया है, जल्द ही पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने यूपी जाएगी | 


छत्तीसगढ़ पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद से अपहरणकर्ताओं की गिरफ़्तारी को लेकर मुहीम छेड़ी है | पुलिस की एक टीम अपहरण गैंग के लीडर पप्पू चौधरी की भी तलाश कर रही है | पुलिस ने अपहरण में शामिल प्रदीप भूयान उर्फ़ बाबू, शिशिर स्वायीन और तूफान गोड को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है | तीनों ही आरोपी उड़ीसा के रहने वाले है | पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि तीनों आरोपियों को ओडिशा में एक मुखबिर की मदद से घेरा गया | रायपुर एसएसपी आरिफ शेख के मुताबिक जल्द ही अपहरण गिरोह पुलिस के कब्जे में होगा |