रायपुर। 10वीं व 12वीं की परीक्षा दिलाने वाले खिलाड़ी छात्रों के लिए यह अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा छात्रों को बोनस अंक दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लोक शिक्षण संचालनालय से प्रदेशभर के खिलाड़ी छात्रों की सूची मंगाई है।
बता दें की माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोनस अंक के लिए खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, साक्षर भारत कार्यक्रम अनुदेशकों को शामिल किया है। खिलाडिय़ों की अलग-अलग श्रेणी के आधार पर बोनस अंक का निर्धारण किया गया है। इसमें राष्ट्रीय खिलाड़ी को 15 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा में जौहर दिखाने वालों को 20 अंक दिए जाएंगे।
जिले के छात्रों को भी मिलेगा लाभ
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रावधान को लागू करने से जिले के उन छात्रों को भी लाभ मिलेगा जो खेल के क्षेत्र को करियर बनाकर चल रहे है। खेल के अलावा एनसीसी व स्काउट गाइड के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी इसका लाभ मिलेगा। बोनस अंक मेरिट सूची में छात्रों की जगह निर्धारण करने में विशेष रुप से काम आता है।