रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। दरअसल मंगलवार को एक युवती के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस तरह पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। इनमें से दो लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

रायपुर निवासी लगभग 25 वर्षीय युवती में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। युवती को रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। युवती कुछ दिनों पहले लंदन से लौटी है।
ये भी पढ़े : लॉक डाउन के दौरान बाजार की हकीकत जानने के लिए एसपी-कलेक्टर पहुंचे किराना दुकान , सामान खरीदने के बाद दुकानदार चढ़ा पुलिस के हत्थे , दुगुनी कीमत पर सामान बेच रहे दुकानदार ने कहा- जाओ कलेक्टर से खरीद लो आटा-चावल , बाद में पता पड़ा ग्राहक नहीं DM-SSP , लाइसेंस निरस्त , हवालात में दुकानदार
इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि सोमवार रात कोरबा शहर के एक युवक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया। राज्य में पिछले 24 घंटों में दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।