छत्तीसगढ़: गश्ती दल पर नक्सलियों ने किया हमला, अंबाटोला जंगल में काफी देर चली मुठभेड़, नक्सलियों पर भारी पड़े पुलिस के जवान, भागे नक्सली

0
16

राजनांदगांव। सालेकसा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अंबाटोला जंगल में सुबह 8 बजे सर्चींग के दौरान पुलिस बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से काफी देर तक फाइरिंग होती रही। उसके बाद पुलिस के अपनी ऊपर भारी पड़ता देख माओवादी मौके से भाग निकले। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सालेकसा के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार बघेल को जानकारी मिली की सालेकसा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले हाजरा फॉल, कोपालगढ़, मरामजोब, महामाया पहाड़ी टावर लाइन क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से माओवादी घूम रहे हैं। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ,अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी को दी गई। वह इस क्षेत्र में कई बारे वारदातों को अंजाम दे चुकी है।