छत्तीसगढ़ : कोंडागांव जिले में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने घात लगाकर किया हमला, जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भागे, जंगलो में मिले खून के धब्बे

0
13

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। हालांकि इस बार मुठभेड़ में सुरक्षबलों को किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं हुआ। थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से जान बचाकर भाग निकले।।

जानकारी के अनुसार मर्दापाल थाना से जिला बल थाना और डीआरजी की संयुक्त टीम ग्राम खड़पड़ी, आदवाल, पदनार, मंगवाल और टेकापाल इलाके में गश्त पर निकली थी। इसी दौरान आदवाल के टोंडाबेड़ापारा इलाके में घात लगाए नक्सलियों ने सर्चिंग दल पर फायरिंग कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए।

फायरिंग बंद होने के बाद फिर से सर्चिंग अभियान शुरू

जंगल में फायरिंग बंद होने के बाद फोर्स ने इलाके में फिर से सर्चिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान ग्रामीणों से यह पता चला कि ये नक्सली पूर्वी बस्तर डिवीजन के थे। पुलिस की इस जवाबी कार्रवाई में उनका एक बड़ा नक्सल कैडर गंभीर रूप से घायल हुआ है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि सर्चिंग के दौरान जिस तरह से खून के धब्बे मिले हैं उससे लगता है कि ज्यादा संख्या में नक्सली घायल हुए हैं।

बीते जनवरी महीने में नक्सलियों ने आदवाल में वन विभाग के लकड़ी चट्टे पर आग लगा दी थी। सर्चिंग के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि ये नक्सली ग्राम आदवाल क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आए थे। इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस टीम के किसी जवान या किसी ग्रामीण व आमजन को कोई हानि नहीं हुई है। इलाके में कोंडागांव पुलिस व आईटीबीपी 41वीं वाहिनी के सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। फिलहाल मामले में थाना मर्दापाल में मामला किया गया है।