कवर्धा / छत्तीसगढ़ पुलिस ने मध्यप्रदेश की सरहद पर नक्सलियों तक रकम पहुंचाने की कोशिश में जुटे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है | कबीरधाम जिले की पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों से 7 लाख 10 हजार रुपए नगद जब्त किया है | पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 102 के तहत कार्रवाई की है | नगद रकम को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है |
जानकारी के अनुसार, कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति मध्यप्रदेश सीमा से लगे ग्राम धवईपानी में नक्सलियों को नगद रकम पहुंचाने जा रहे है | इस पर चिल्फी पुलिस ने फौरन घेराबंदी कर दोनो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया | इनके कब्जे से 7 लाख 10 हजार रुपए जब्त किये गए | पुलिस के मुताबिक नगद रकम लेकर नक्सलियों तक पहुँचाने जा रहा शख्स अपने आप को बीडी व्यापारी का मैनेजर बता रहा है |
जबकि एक अन्य मध्यप्रदेश के लांझी का तेंदूपत्ता फंड का मुंशी | पुलिस के मुताबिक दोनों के बयानों में विरोधाभास भी देखने को मिल रहा है | संदेही नगदी पैसा मजदूरों को पेंमेट करने की बात भी कर रहे है | फिलहाल, पुलिस दोनों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 102 के तहत कार्रवाई करते हुए नगदी पैसों का बैंक स्टेटमेंट निकालने में जुटी है |
इससे पहले छत्तीसगढ़ में बिलासपुर और राजनांदगांव के कुछ बडे़ ठेकेदारों को नक्सलियों को नगद रकम और हथियार और अन्य सामाग्री उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार किये जा चुके है | बताया जाता है कि जिस चिल्फी घाटी इलाके से दोनों ही संदेही हिरासत में लिए गए , वह अति संवेदनशील नक्सली क्षेत्र है | दो दिन पहले ही मध्यप्रदेश पुलिस ने बालाघाट से सटे मोतीनाला क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ एनकाउंटर किया था |
कबीरधाम जिले के एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि बीड़ी कंपनी का मैनेजर मनु पटेल से पूछताछ की जा रही है | उनके मुताबिक वह नक्सलियों को नगद रकम पहुंचाने निकला था | इस कार्रवाई के दौरान उसके साथ एक और व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है | उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से 7 लाख 10 हजार रुपए मिले है | नगद रकम को लेकर वे कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे रहे है |