छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : अलग-अलग जिलों में 20 -25 ठिकानों पर EOW ने दी दबिश, कई कारोबारी और आबकारी अधिकारियों के ठिकानों पर मारा छापा

0
22

रायपुर। आबकारी घोटाले मामले में EOW ने छत्तीसगढ़ के 20 -25 ठिकानों पर दबिश दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर, धमतरी, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर समेत कई जिलों में कई ठिकानों पर दबिश दी है। बता दें कि, कई कारोबारी और आबकारी अधिकारियों के ठिकानों पर EOW की रेड कार्रवाई जारी है।

इधर, इस्पात नगरी भिलाई में अशोक अग्रवाल के यहां ACB का छापा पड़ा है। बता दें कि, सुबह 4 बजे से ACB की टीम रेकी कर रही थी। छापा मारने के 4 गाड़ी में अधिकारी और पुलिस पहुंचे हुए है। बता दें कि, व्यापारी अशोक अग्रवाल स्टील इंड्रस्ट्रीज से जुड़े हैं। हाउसिंग बोर्ड स्थित आम्रपाली कॉलोनी में उनका घर स्थित है।

जिले के सांकरा में किराना व्यवसायी कैलाश अग्रवाल और बसना में एलआईसी एजेंट जय भगवान अग्रवाल के यहां ईओडब्लू की दबिश है। शराब घोटाला मामले में ईओडब्लू ने दोनों व्यवसायी के घर टीम पहुंची है। चार वाहनों में करीब 20 सदस्यीय टीम रिकॉर्ड खंगालने के लिए पहुंची है। जय भगवान अग्रवाल भिलाई के पप्पू बंसल के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। पप्पू बंसल के यहां शराब से जुड़े मामले में पहले भी छापा पड़ चुका है।

दुर्ग-भिलाई : एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम शराब घोटाले से जुड़े कारोबारियों के यहां पहुंची है। भिलाई के आम्रपाली अपार्टमेंट में अशोक अग्रवाल की फेब्रीकेशन और अन्य चीजों की फैक्ट्री है। अशोक अग्रवाल पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी है। इसके अलावा एसके केजरीवाल, नेहरू नगर, भिलाई, विनय अग्रवाल, खुर्सीपार,संजय गोयल, डायरेक्टर स्पर्श हॉस्पिटल, नेहरू नगर,विश्वास गुप्ता बिल्डर, दुर्ग,बंसी अग्रवाल, नेहरू नगर भिलाई,आशीष गुप्ता, डायरेक्टर, आशीष इंटरनेशनल होटल सुपेला, नेहरू नगर स्थित घर में कार्रवाई जारी है।

100 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर

ईडी ने शराब और कोयला घोटाला मामले में दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों सहित 100 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। इनमें भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री रह चुके कवासी लखमा, मंत्री मरजीत भगत, पूर्व विधायक, गुलाब कमरो, शिशुपाल, बृहस्पत सिंह, चंद्रदेव प्रसाद राय, यूडी मिंज, विधायक देवेंद्र यादव के नाम शामिल हैं। इनके अलावा 2 निलंबित आईएएस (समीर विश्नोई, रानू साहू), रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर और कांग्रेस कोषाध्यक्ष समेत अन्य के नेताओं के नाम शामिल हैं।