छत्तीसगढ़ विधानसभा : 2 साल में प्रदेश शासन ने बेची 12 हजार करोड़ की शराब, सरकारी खजाने में जमा नहीं हुआ 5.25 करोड़, सरकार ने कहा यश बैंक जिम्मेदार, किया ब्लैकलिस्टेड, सदन में प्लेसमेंट एजेंसी को संरक्षण देने का उठा मुद्दा, विपक्ष ने किया वाकआउट

0
12

रायपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान शराब बिक्री को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने प्रश्नकाल के दौरान यस बैंक में जमा 5 करोड़ का सरकार के खाते में नहीं आने का मुद्दा उठाया। बता दें कि भाजपा विधायक नारायण चंदेल ने देशी और विदेशी मदिरा के विक्रय से प्राप्त राशि के संबंध में सदन में जानकारी चाही। नारायण चंदेल ने पूछा कि 1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2021 तक प्रदेश में देशी और विदेशी मदिरा के विक्रय से कितनी राशि प्राप्त हुई है। इस अवधि में दुकानों को कितनी धनराशि जमा करना शेष है। राशि जमा नहीं होने का क्या कारण है। देशी और विदेशी मदिरा विक्रय से प्राप्त राशि विभाग के द्वारा कहां-कहां जमा कराई जाती है।

इस पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जानकारी दी कि प्रदेश में देशी-विदेशी मदिरा के विक्रय से अब तक 6 हजार 279 करोड़ 60 लाख 55 हजार 590 रुपये और विदेशी मदिरा के विक्रय से 5 हजार 870 करोड 51 लाख 28 हजार 930 रूपए की राशि प्राप्त हुई है। इस अवधि में बिक्री राशि महासमुंद जिले में 5 करोड़ 25 लाख 98 हजार 650 रुपए जमा होना शेष है। वहां यस बैंक के खाते में राशि जमा नहीं की गई है।

प्रबंधन के निमित्त के फलस्वरूप यह राशि निगम के खाते में जमा नहीं हो सकी। राशि जमा नहीं किए जाने पर निगम द्वारा यस बैंक को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। विधायक नारायण चंदेल ने पूछा कि यस बैंक में पैसा जमा क्यों कराया जा रहा है।

इस पर कवासी लखमा ने कहा कि यह खाता हमारे सरकार के दौरान नहीं खोला गया है, यह पुरानी सरकार में ही खोला गया था। हमने तो ब्लैक लिस्टेड करने का काम किया है। धर्मजीत सिंह ने पूछा कि यस बैंक किसी भी दिन नो बैंक हो जाएगा। इसे क्या नेशनलाइज बैंक में डालेंगे क्या। शासन के राजस्व का सबसे बड़े स्त्रोत को खतरे में नहीं डाला जाना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्लेसमेंट एजेंसी को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है जो सरकारी खजाने को चूना लगाने का काम कर रही है। नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। सत्तापक्ष ने अनर्गल आरोप करार देते हुए जमकर हंगामा किया। इस हंगामे के बीच विपक्ष सदन से बाहर चले गए।