छत्तीसगढ़ IT – ED की रेड का बढ़ा दायरा, कोयला दलाल सूर्यकान्त तिवारी की रिमांड अवधि ख़त्म होने से पूर्व जाँच पड़ताल में तेजी, नए ठिकानो पर केंद्रीय जाँच एजेंसिया, देश भर से रायपुर पहुंची IT अफसरों की नई टीम

0
15

रायपुर : छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन जिलों में इस वक़्त IT – ED की पड़ताल जारी है। आज सुबह से जारी IT की रेड का दायरा अब नए ठिकानो की ओर बढ़ रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में ईदगाह भाठा में रहने वाले रियल स्टेट राइस मिल और तेंदूपत्ता कारोबारी बजरंग अग्रवाल एवं महावीर अग्रवाल के ठिकानो में छापेमारी की खबर है। बताया जा रहा है कि अलग -अलग तीन ठिकानो में तीन टीम पड़ताल में जुटी है। प्रत्येक टीम में 12 अफसरों की तैनाती की खबर है। 

यह भी बताया जा रहा है कि रायपुर में भी IT के टीम ने कुछ नए ठिकानो पर अपने कदम बढ़ाये है। इसमें आनदं सिटी और लॉ विस्टा के ठिकाने शामिल है। बताया जा रहा है कि एक राजनैतिक दल से जुड़े RG नामक शख्स के बजाय लॉ विस्टा में किसी अन्य कोल कारोबारी के ठिकानो में IT ने दबिश दी है। रायगढ़ में कोयला कारोबारी संजय अग्रवाल और राकेश शर्मा के नए ठिकानो पर IT के दाखिल होने की खबर आ रही है। 

जानकारी के मुताबिक कोयला दलाल सूर्यकान्त तिवारी से प्राप्त कई इनपुट IT समेत अन्य जांच एजेंसियों के लिए कारगर साबित हो रहे है। उसकी निशानदेही पर केंद्रीय जांच एजेंसिया भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर अपराधों की तह तक पहुंच रही है। सूत्रों के मुताबिक ED हिरासत में सूर्यकान्त से पूछताछ में आई तेजी के बाद कई IAS अफसरों की काली करतुते सामने आई है। इसमें ACS स्तर के एक वरिष्ठ अफसर की कार्यप्रणाली को लेकर जुटाए गए साक्ष्य जाँच – परीक्षण के दौर से गुजर रहे है। 

ED की टीम कुछ बड़े उद्योगपतियों और लक्ष्मीपुत्रो से पूछताछ में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक इनमे से कुछ संदेहियों ने  सूर्यकान्त और उसके गिरोह को गब्बर सिंह टैक्स का एक मुश्त भुगतान किया था। मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला के जरिये भी बड़े भुगतान किये जाने को लेकर कारोबारियों से पड़ताल जारी है।

रायपुर के स्वर्णभूमि कॉलोनी और रायगढ़ के शक्ति में भी IT की रेड जारी है। बताया जाता है कि शक्ति के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल के ठिकाने भी बताये जाते है। जानकारी के मुताबिक पट्रोल पम्प और जमीन कारोबारियों के ठिकानो पर IT पहुंची है। ये सभी कोयला दलाल सूर्यकान्त तिवारी के सम्पर्क में बताये जाते है। हालांकि नए ठिकानो में रेड को लेकर IT की और से कोई आधिकारिक जानकारी अभी नहीं दी गई है। 

सूत्रों का दावा है कि कल सूर्यकान्त की रिमांड अवधि ख़त्म होने से पूर्व कुछ और कारोबारी ED के हत्थे चढ़ सकते है। सूत्रों ने यह भी बताया कि पूछताछ को अंजाम तक पहुंचाने के लिए ED उसकी दोबारा रिमांड की मांग कर सकती है। फिलहाल IT के छापो से सनसनी है।