Chhattisgarh IT-ED Raid: मुख्यमंत्री बघेल का हमला – गैर भाजपा शासित राज्‍यों में ईडी दबाव बनाने का काम कर रही है ,रमन सिंह का पलटवार – भूपेश बघेल सोनिया गांधी का एटीएम है, सच सामने आएगा, सब सामने आएगा 

0
12

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सरकार के करीबी आईएएस अधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों से क्या हासिल हुआ ,यह अब तक साफ़ नहीं हो पाया है | लेकिन मंगलवार सुबह से जारी आईटी-ईडी के छापो से BJP और Congress आमने सामने है |  इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर आईटी-ईडी रेड का ठीकरा फोड़ा | उन्होंने कहा कि BJP सीधे लड़ नहीं पा रही है,  इसलिए ED, IT के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है। बघेल ने कहा कि, पहले ही कह चुका हूं कि, ये फिर आएंगे।

ये आखिरी नहीं है। जैसे-जैसे चुनाव पास आएगा इनकी यात्राएं और बढ़ेगी। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि डराने-धमकाने के अलावा कोई काम नहीं है, लेकिन जनता जान चुकी है। केंद्र में बैठी भाजपा सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड इसका प्रमुख उदाहरण है। छत्तीसगढ़ के बारे में बोलता तो भाजपा के लोग हंसी उड़ाते हैं। उनका उद्देश्य विपक्षियों का दबाना है। उन्होंने कहा कि ,शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने को लेकर कहा था कि ईडी एक राजनीतिक उद्देश्य को लेकर काम कर रही है। केंद्र के खिलाफ जो भी बोलता है उसकी जांच होती है। भाजपा शासित राज्यों, भाजपा नेता या उनके संगठन से जुड़े लोगों की जांच नहीं होती। मैं यह नहीं कहता कि गलत लोगों की जांच नहीं होनी चाहिए, लेकिन विपक्षी दलों पर टार्गेट करके कार्रवाई किया जाना गलत है।

बघेल के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार करने में देरी नहीं की | पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, पूरे देश में पूरे दुनिया में आज छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ है, जहां कहा जाता था कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया वहां 40 अधिकारियों के घरों में ED की छापेमारी हुई है। उन्होंने कहा कि, साल भर से मैं बोल रहा हूं बार-बार कह रहा हूं कि भूपेश बघेल सोनिया गांधी का एटीएम है सच सामने आएगा, सब सामने आएगा | 

रमन सिंह ने कहा कि, ED छापे के बाद जो सीएम की प्रतिक्रिया रही है वह चिंताजनक है वह कह रहे हैं कि बीजेपी लड़ाई नहीं लड़ पा रही हैं, हम उनको बता रहे हैं कि हम लड़ने में सक्षम है। ये हजारों करोड़ का खेल है वसूली करके असम में पैसे भेजे जाते हैं हिमाचल प्रदेश में पैसे भेजे जाते हैं, कांग्रेस के अंत का समय नजदीक आ गया है, हम तो पूरे देश भर में लड़ रहे हैं जनता के मन में भारी आक्रोश है। कलेक्टर को कलेक्टिंग एजेंट बना दिया गया है और उन्हीं कलेक्टिंग एजेंट के घर आज ED छापा मार रही है।