बारिश और शीतलहर की चपेट में छत्तीसगढ़ , बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, मौसम का लुफ्त उठाने कई सैलानियों ने पहाड़ी इलाकों का रुख किया , तो ठंड से बचने के लिए लोग घरों में हुए कैद , देखिये वीडियों  

0
4

रायपुर /  छत्तीसगढ़ में बारिश ने एक बार फिर शीतलहर और ठिठुरन वाली शर्दी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है | राज्य के दर्जनभर जिले इन दिनों खराब मौसम और बारिश के चपेट में है | ठंड के बीच हुई बारिश ने इन जिलों में तापमान को काफी नीचे ला दिया है | जबरदस्त शीतलहर के बीच अंबिकापुर के मैनपाट और कवर्धा स्थित चिल्फी घाटी में सैलानियों का जमावड़ा लग गया है | शीतलहर और बारिश का लुफ्त उठाने के लिए कई लोगों ने राज्य के विभिन्न टूरिस्ट स्पॉट जंगलों और पहाड़ी इलाकों का रुख किया है | तापमान में आई गिरावट के चलते कई इलाकों में लोगों को जबरदस्त ठण्ड का सामना करना पड़ रहा है | कही अलाव जलाकर तो कहीं घर में दुबककर लोग ठंड का सामना कर रहे है | इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर यलों अलर्ट जारी किया है | मौसम विभाग ने गुुरुवार को यलो अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर ओले पड़ने की भी संभावना व्यक्त की है। 

https://youtu.be/0bvVUv9hGbs

राज्य के कवर्धा , राजनांदगांव , दुर्ग , मुंगेली , बिलासपुर , रायगढ़  , अंबिकापुर , कोरबा , जांजगीर , रायपुर , महासमुंद , धमतरी और कांकेर में बारिश के चलते शीतलहर ने जबरदस्त ठिठुरन पैदा कर दी है |  रायपुर में सुबह से बारिश का दौर जारी है, तो वहीं प्रदेश में अधिकांश स्थानों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 1 जनवरी को ही प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई थी। इसी तरह आगामी दो दिनों बाद प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई थी। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदले मौसम से आज फिर से यलो अलर्ट जारी होने से स्थिति साफ है कि सुबह से जो बारिश का दौर जारी है, इसके चलते राजधानी सहित प्रदेशभर में ठंड बढ़ेगी। विगत दिनों से प्रदेशभर में शीतलहर के चलते प्रदेशभर में स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया। इसी तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेशानुसार प्रदेशभर में शीतलहर से लोगों के बचाव के लिए जिले के नगरीय निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव जलाने के व्यवस्था के निर्देश दिए गए। प्रदेश में धान खरीदी भी की जा रही है, मौसम में बदलाव और बारिश के चलते मुख्यमंत्री ने धान को बारिश से बचाने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।