Site icon News Today Chhattisgarh

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिया इस्तीफा! एआईसीसी के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष पद को त्यागा, सोनिया गांधी को भेजा पत्र

रायपुर| छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एआईसीसी के ओबीसी विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके लिए ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा पत्र भेजा है. इसकी जानकारी खुद ताम्रध्वज साहू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है. बात दें की गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को साल 2018 में एआईसीसी ने जिम्मेदारी सौंपते हुए कांग्रेस ओबीसी विभाग का अध्यक्ष बनाया था.

उन्होंने पत्र में लिखा की ‘मैंने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में ओबीसी के प्रतिबद्ध बड़े समर्थन के साथ-साथ जमीनी स्तर पर विभाग को मजबूत करने के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए लगातार अपने स्तर पर प्रयास किया है. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को फैलाने के लिए सभी राज्यों में सभी स्तरों पर ओबीसी विभाग की समितियों का गठन किया है. आपके द्वारा सौंपी गई इस बड़े जिम्मेदारी के लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा और आपके आगे के निर्देशों का पालन करने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा. कृपया अध्यक्ष पद से मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें.’

Exit mobile version