छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ने सट्टा-जुआ,अवैध शराब और कबाड़ियों की सूची पेश की पुलिस अधिकारियो की बैठक में, सूची में स्थानीय कांग्रेस नेताओ और समर्थको का नाम देखकर हैरत में पुलिस, थानेदारो से कहा-मिले हुए हो क्या ? देखे सूची

0
25

दुर्ग /छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने हाल ही में दुर्ग संभाग के पुलिस अधिकारियो की एक बैठक ली है | इस बैठक में सट्टा-जुआ,अवैध शराब की बिक्री और कबाड़ियों के गैर क़ानूनी कार्यो पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए गए है | गृहमंत्री साहू ने पुलिस अधिकारियो से बगैर दबाव में आए असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा | सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री बैठक में हिस्सा लेने के लिए पूरी तैयारी के साथ आए थे | बताया जाता है कि बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियो की सुनने के बाद, उन्होंने असमाजिक तत्वों की एक सूची अधिकारियो के समक्ष रखी |

इस सूची  को देखकर पुलिस अधिकारियो की आँखे फटी की फटी रह गई | बताया जाता है कि इस सूची में स्थानीय कांग्रेस नेताओ और पार्टी समर्थको का नाम भी शामिल था | 

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अधिकारियो को ऐसे तत्वों के खिलाफ सीधी कार्यवाही के निर्देश दिए | दावा किया जा रहा है की यह वह सूची है, जो गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग संभाग के पुलिस अधिकारियो के सामने रखी थी |  हालाँकि न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ इस सूची की वैधानिकता की पुष्टि नहीं करता है |  | बताया जाता है कि गृहमंत्री ने थाने दारो को फटकारते हुए यह भी कहा कि मिले हुए हो क्या ? रोकते क्यों नहीं ? सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस सूची को लेकर चर्चाएं जोरो पर है |