छत्तीसगढ़ हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम घोषित,  खोंगापानी की शुष्मिता ने 10 वीं में प्रदेश में 10वा स्थान बनाया , विधायक गुलाब कमरो ने छात्र छत्राओ व शिक्षकों को दी अपनी शुभकामनाएं 

0
12

रिपोर्टर – राजन पांडेय 

सोनहत/ हाई स्कूल व हायर सेकेंड्री के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए है सभी सफल छात्र छत्राओं व विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों विधायक गुलाब कमरो ने अपनी शुभकामनाएं दीं है सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक भरतपुर सोनहत गुलाब कमरो ने खोंगापानी की बेटी  सुष्मिता पाल को 10 वी बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में 10वा स्थान प्राप्त करने पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया है, विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत  खोंगापानी की बेटी सुष्मिता पाल ने  10 वी बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में पाया दसवां स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है  विधायक ने सुष्मिता के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया | 

शा. उ. मा. वि. कटगोड़ी के बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा

सोनहत विकासखण्ड के कटगोड़ी विद्यालय में कक्षा 10 वीं के 112 परीक्षार्थी में से सभी उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 88.72% रहा. तनिषा तिवारी कक्षा 10 वीं में 91.33 प्रतिशत एवं उदयभान राजवाड़े 12 वीं में 84.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किये. 10 वीं के 112 में 62 छात्र प्रथम एवं 50 छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. 12 वीं के 133 में कुल 118 छात्र सफल रहे. जिसमें प्रथम 34,द्वितीय 83,तृतीय 01 श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. विधायक गुलाब कमरो व जिला पंचायत सदस्य ज्योत्स्ना राजवाड़े ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के साथ प्राचार्य अनिल सिंह शिक्षक वीरेंद्र तिवारी, ईश्वर दयाल राजवाड़े,स्वाति त्रिपाठी शिक्षिका, व अन्य सभी स्टाफ को शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित किया है वही हाई स्कूल केशगवा का10वीं  का परिणाम 100 प्रतिशत रहा ।कुल 25 बच्चों  में 15प्रथम, 10 सेकेन्ड  डिवीजन से पास हुए है विधायक गुलाब कमरो व जिला पंचायत सदस्त ज्योत्स्ना राजवाड़े ने सोनहत रामगढ़ केशगवा कुशहा घुघरा सुंदरपुर व समस्त स्कूलों के शिक्षकों व छात्र छत्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित किया है