छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन को चार्टर प्लेन से कोच्चि से बिलासपुर लाया गया , 8 सीटर प्लेन पर खर्च हुए लगभग 15 लाख , भुगतान करने वाले शख्स और DGCA सवालों के घेरे में , लॉकडाउन के बावजूद चार्टर फ्लाइट की अनुमति ?

0
15

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन अपनी हवाई यात्रा को लेकर चर्चा में है | उन्हें चाटर्ड फ्लाइट से इसी शनिवार को कोच्चि से बिलासपुर लाया गया | करीब दो हजार किलोमीटर का सफर चीफ जस्टिस साहब ने 8 सीट वाले लियर जेट-35 एयरक्राफ्ट से तय किया | नई दिल्ली स्थित VSR VENTURES PVT LTD(VSR AVIATION) ने यह फ्लाइट शनिवार को सुबह दिल्ली से कोच्चि रवाना की थी |  बताया जाता है कि कोच्चि से इस विमान ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की थी |

सांकेतिक तस्वीर 

उधर DGCA ने देशभर में लॉकडाउन को देखते हुए हवाई सफर पर रोक लगाई हुई है | यह रोक मार्च माह के अंतिम सप्ताह से जारी है | DGCA ने सिर्फ उन विमानों को उड़ने की अनुमति दी है , जो कार्गो , राहत एवं बचाव और मेडिकल उपकरणों और सामानों की आवाजाही में उपयोग में लाये जा रहे है | ऐसे समय जस्टिस साहब और उड़ान भरने वाला यह चार्टड प्लेन दोनों चर्चा में है | 

बताया जाता है कि क्रू मेंबर के साथ जस्टिस मेनन इस विमान पर अकेले सवार हुए थे | यह विमान लगभग ढाई लाख रूपये प्रति घंटे की दर से फ्लाइट टाइम का किराया चार्ज करता है | जानकारी के मुताबिक इस फ्लाइट ने लगभग साढ़े छह से सात घंटे अपनी सेवाएं दी | इसका किराया लगभग 13 से 15 लाख के बीच आँका जा रहा है | इसमें एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग चार्ज शामिल नहीं है।

उधर लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए सड़क मार्ग से हाईकोर्ट जाने वाले चीफ जस्टिस की यात्रा भी चर्चा में है | इसमें जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस बिश्वनाथ सोमड़ेर का नाम सुर्ख़ियों में है | बताया जाता है कि शुक्रवार को जस्टिस दीपांकर दत्ता मुंबई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पदभार संभालने के लिए कोलकाता से मुंबई सड़क मार्ग से रवाना हुए थे | यही नहीं जस्टिस बिश्वनाथ सोमड़ेर प्रयागराज (इलाहबाद) हाईकोर्ट से शिलॉन्ग हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पदभार ग्रहण करने के लिए सड़क मार्ग से कोलकाता होते हुए शिलॉन्ग पहुंचे थे |