छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला बस-ट्रक ऑपरेटरों की 331 करोड़ का बकाया टैक्स, ब्याज व पेनाल्टी माफ़

0
13

रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर बस-ट्रक ऑपरेटरों का 331 करोड़ का बकाया टैक्स, ब्याज व पेनाल्टी माफ कर दी गई है. इस बात का प्रस्ताव परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा रखा गया था जिसपर कैबिनेट ने द्वारा मंजूरी दी गई |

ये भी पढ़े : राहत भरी खबर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित एम्स में भर्ती दो मरीज ठीक हुए , रिपोर्ट निगेटिव , होम क्वारंटाइन के लिए डिस्चार्ज किए गए , राज्य में 8 में से अब 6 मरीजों का इलाज जारी , डाक्टरों की प्रशंसा 

परिवहन विभाग द्वारा देश भर में लागू लॉकडाउन और भविष्य की व्यावसायिक स्थिति को देखेते हुए 31 मार्च 2013 तक बकाया टैक्स पेनाल्टी और ब्याज को पूरी तरह से माफ करने का निर्णय लिया गया है. इस महत्वपूर्ण निर्णय के तहत बस और ट्रक आपॅरेटरों को लगभग 221 करोड़ रूपए का फायदा होगा |

राज्य शासन द्वारा संचालित एक मुश्त निपटान योजना के तहत बस-ट्रक ऑपरेटरों को वर्ष 2013 से 2018 तक शासन को देय राशि में से 110 करोड़ रूपए की पेनाल्टी को माफ किया जा रहा है |