छत्तीसगढ़ महंगाई भत्ता बढ़ोतरी: राज्योत्सव 2025 के आखिरी दिन छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने अफसरों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने IAS, IPS और अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह कदम सरकारी अफसरों के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है, खासकर ऐसे समय में जब महंगाई लगातार बढ़ रही है।
जारी आदेश के मुताबिक अब अफसरों को कुल 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। अवर सचिव (साप्रवि) मनोज जयसवार द्वारा 29 अक्टूबर 2025 को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी। इसके तहत भुगतान केंद्र सरकार के वित्त विभाग द्वारा तय नियमों के अनुसार नगद रूप में किया जाएगा।
राज्य सरकार का कहना है कि नई दरें केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लागू की जा रही हैं। इससे छत्तीसगढ़ में पदस्थ सभी अखिल भारतीय सेवा अधिकारी – जिनमें IAS, IPS और IFS अधिकारी शामिल हैं – को समान लाभ मिलेगा।
यह निर्णय राज्योत्सव के समापन अवसर पर लिया गया है, जिससे यह न केवल प्रशासनिक स्तर पर बल्कि मनोबल के लिहाज से भी एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार का यह कदम केंद्र के साथ वित्तीय समन्वय और पारदर्शी प्रशासन की दिशा में एक और मजबूत पहल है।

