छत्तीसगढ़ : नेशनल हाईवे में बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत, दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौके पर मौत,एक अन्य घटना में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

0
16

रिपोर्टर-रफीक खांन

कोंडागांव /सुकमा/बिलासपुर – राष्ट्रीय राज मार्ग 30 में एक बस व कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई | इसमें दो लोगों की मौत हो गई | यह सड़क हादसा बस्तर के कोंडागाँव के जोबा इलाके के पास की बताई जा रही है । इस दर्दनाक सड़क हादसे में सुकमा के दो लोगों की मृत्यु हो गई है । मरने वालों में एक पुरूष एक महिला बताएं जा रहें हैं । बीते रात्रि यह सड़क दुर्घटना घटित हूई है । कांकेर रोड़ वेज के परिवहन वाहान व कार के मध्य यहाँ जबरदस्त टक्कर हूई है । मौके पर ही एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है । सुकमा जिला मुख्यालय में रहने वाले एक मुस्लिम समुदाय के यह लोग बताए जा रहे हैं । जिनमें माँ और बेटा शामिल हैं । वहीं अन्य दो लोग घायल बताए जा रहे हैं । सुकमा के पटनमपारा निवासी मोहम्मद याकूब कि धर्मपत्नी और छोटे बेटे की सड़क हादसे में यह दुःखद मौत हुई है ।

इधर बिलासपुर में भी मंगलवार देर रात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया और वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हंगामे और उपद्रव की सूचना पर आसपास के थानों से फोर्स मौके पर पहुंची । इसके बाद ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा सीपत थाना क्षेत्र में हुआ।

जानकारी के मुताबिक, कुकदा निवासी 24 वर्षीय बजरंगी सूर्यवंशी और 20 वर्षीय सन्नी सूर्यवंशी अपने साथियों के साथ बिलासपुर से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 9.30 बजे मटियारी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों युवक उछलकर नीचे गिर पड़े और ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। दोनों के शव ट्रेलर के नीचे ही फंस गए। इसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भाग निकला।

ये भी पढ़े : एक लूट से 22 वारदातों का खुलासा, बिलासपुर गोलीकांड के आरोपियों ने कई वारदातों को दिया अंजाम, अब गिरफ़्तारी का सिलसिला शुरू, गिरोह में एक रिटायर्ड फौजी भी, स्थानीय बदमाशों का संगठित गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे