रायपुर : छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी और चिप्स के डायरेक्टर समीर विश्नोई , विधि सचिव राम कुमार तिवारी का भाई LK तिवारी और कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि समीर विश्नोई की पत्नी को कुछ शर्तो के साथ छोड़ दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक समीर विश्नोई मात्र 45 लाख की रकम का जवाब दे सके।
जबकि उनकी पत्नी ने करीब ढाई किलो सोने के गहने अपने परिजनों और नाते – रिस्तेदारो के बताये। सूत्रों ने बताया कि सोने के बिस्किट की बरामदगी को लेकर विश्नोई की पत्नी ने चुप्पी साधे रखी। लेकिन उसने यह कहकर जांच अधिकारियो को चौंका दिया कि सोने के बिस्किट विभिन्न अवसरों में उनके बैच मेट, विभागीय अफसरों और वरिष्ठ अधिकारियों ने दिए थे |
ईडी अफसरों ने आईएएस और आईपीएस अफसरों के काले कारनामे सुनकर हैरानी जताई | हालाँकि विश्नोई की पत्नी के बयान दर्ज कर उन्हें छोड़ दिया गया है | जबकि रायपुर के पूर्व डीजे और विधि सचिव रामकुमार तिवारी के भाई एलके तिवारी और कोरबा के कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है | सूत्रों के मुताबिक कई नए पुराने अफसरों से पूछताछ जारी है |