Site icon News Today Chhattisgarh

शराब तस्करी को लेकर छत्तीसगढ़ के डीजीपी का शक यकीन में तब्दील , शराब माफियाओं के गैंग में पुलिस , अंतर्राजीय तस्करी का फूटा भांडा , महासमुंद थाने का हवलदार गिरफ्तार, उड़ीसा की शराब छत्तीसगढ़ में खपाने का कारोबार

महासमुंद / हाल ही में छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने राज्य में शराब की तस्करी को लेकर मैदानी अमले में तैनात पुलिस कर्मियों को जमकर फटकार लगाई थी | उनकी चेतावनी का व्यापक असर देखने को मिला है | ताजा मामला महासमुंद का है जहां पुलिस ने अपने ही एक हवलदार को धर दबोचा है | ये हवलदार पुलिस की वर्दी पहनकर शराब माफियाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर शराब तस्करी के कारोबार को अंजाम दे रहा था | दरअसल उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की सरहद पर स्थित महासमुंद जिले में रोजाना बड़े पैमाने पर उड़ीसा से शराब की खेप चोरी छिपे दाखिल होती है | यहां रोजाना हजारों लीटर शराब अवैध रूप से होटलों ढाबों और अन्यत्र जगह ठिकाने लगा दी जाती है | डीजीपी डीएम अवस्थी की फटकार के बाद अवैध शराब की धर पकड़ को लेकर पुलिस सक्रिय हुई है | 

इसी कड़ी में महासमुंद पुलिस बल में पदस्थ एक हवलदार शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार हुआ है | आरोपी हवलदार के पास से पुलिस ने 50 लीटर शराब बरामद की है | शराब तस्करी करते हवलदार के गिरफ्तार होने की खबर पर विभाग में हड़कंप मच गया | गिरफ्तार किये गए हवलदार का नाम वृन्दानंद भोई है | आरोपी हवलदार महासमुंद जिले के सिंघोड़ा थाने में पदस्थ है | बताया जा रहा है कि आरोपी स्कार्पियो वाहन में उड़ीसा की तरफ से शराब की तस्करी कर के महासमुंद जिले के सरायपाली आ रहा था | 

विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि चार पहिया गाड़ी में उड़ीसा से भारी मात्रा में शराब तस्करी कर महासमुंद लाया जा रहा है | मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस ने नेशनल हाईवे 53 पर वाहन चेकिंग शुरु कर दी | इसी दौरान पहुंची स्कार्पियों की चेकिंग करने पर पुलिस ने गाड़ी के भीतर से जरकिन में रखी 50 लीटर शराब बरामद किया | शराब के साथ ही हवलदार वृन्दानंद भोई को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है |  आरोपी हवलदार के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्रवाई की गई है | 

इस मामले में महासमुंद एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि चेकिंग के दौरान गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें सिंघोड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल वृंदावन भोई और उसके साथ 60 लीटर की सिल्वर कलर की जरकिन को जप्त किया गया | उनके मुताबिक आरोपी ने  पूछताछ में स्वीकार किया कि यह दारू सिंघोड़ा थाने का सरहदी गांव डोंगारक्सा से उसे प्राप्त हुई थी | उनके मुताबिक वैधानिक कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल दाखिल करा दिया गया है |   

Exit mobile version