एक्शन में छत्तीसगढ़ के डीजीपी , थानेदारों को दो टूक , फरियादी पुलिस मुख्यालय तक आ रहे है ,मतलब थाने में नहीं सुनी जा रहीं उनकी शिकायते |  

0
8

रायपुर | छत्तीसगढ़ में कानून व्यस्वस्था को लेकर प्रदेशभर से आ रही खबरों को विराम देने के लिए डीजीपी डीएम अवस्थी ने कमर कस ली है | उन्होंने पुलिस मुख्यालय से निकलकर मैदानी इलाकों का रुख किया है | थानों का औचक निरीक्षण करने के अभियान के साथ साथ वो तमाम जिलों में थानेदारों को सचेत करने की मुहीम में जुटे है | उन्होंने सख्त लब्जो में थानेदारों को चेताया है कि कोई फरियादी अगर अपनी शिकायते लेकर डीजीपी के पास आ रहें है, तो अच्छी बात नहीं है | इसका मतलब साफ है कि थाने में फरियादी की शिकायत नहीं सुनी जा रही है | या शिकायतों में कार्रवाई नहीं की जा रही है | उन्होंने कहा कि थानों में कोई भी शिकायत लेकर आए तो तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए | थानेदार को अपने स्तर पर मामला समझकर सुलझाना चाहिए ,ताकि फरियादी का ऊपर तक जाना न पड़े | डीजीपी डीएम अवस्थी ने रायपुर में राजधानी की पुलिस के कामकाज की समीक्षा की | डीजीपी डीएम अवस्थी ने 15 दिन के भीतर लंबित सभी बड़े केस को  सुलझाने के निर्देश दिए है | डीएम अवस्थी ने आशा व्यक्त की कि समय पर कामकाज के निपटारे से नए साल से नए जोश और उत्साह से पुलिसिंग होगी | उन्होने पुलिस को फ्री हेंड देते हुए यह भी कहा कि अपरधियों में वर्दी का खौफ और रौब दोनों दिखना चाहिए | उन्होने मौजूदा पुलिस सिस्टम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी जो चल रहा है ,उस लिहाज से पुलिसिंग मे बड़े सुधार की जरूरत है | डीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिन के भीतर वे शहर के किसी भी थाने का अचानक निरीक्षण करेंगे | थानों में साफ-सफाई पर जोर देने के साथ उन्होंने क्राइम रिकॉर्ड भी अपडेट करने के भी निर्देश दिए | उन्होंने कहा कि दिसंबर माह के अंत तक लगभग सभी लंबित केस निपट जाने चाहिए |

महिला संबंधित अपराधों पर फौरन कार्रवाई करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया | थानेदारों की इस बैठक में एसएसपी आरिफ शेख और रायपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा भी मौजूद थे |  डीजीपी ने निर्देश दिया है कि महिला संबंधित शिकायतों और अपराधों को गंभीरता से लिया जाए | उसमे पुलिस और अपराधों को गंभीरता से लिया जाए | उसमे पुलिस को फोकस होना चाहिए | शहर मे महिला संबंधित ऐसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए ,जिससे पुलिसिंग पर सवाल उठे | पुलिस वालो को अपने व्यवहार सुधारने की जरूरत है | उन्होंने ट्रैफिक में विशेष सुधार की बात कही |