छत्तीसगढ़ः नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान शहीद

0
13

रायपुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला रिजर्व गार्ड की टीम तलाश अभियान में जुटी थी, उसी दौरान अपराह्न करीब दो बजे उरीपाल के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 170वीं बटालियन के कांस्टेबल 32 वर्षीय मुन्ना यादव शहीद हो गए। वह झारखंड के साहिबगंज जिले के रहने वाले थे।