रायपुर / छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कांग्रेसी खेमें में हड़कंप मच गया है। पुनिया दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान दौरान मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायनसभा अध्यक्ष समेत कांग्रेस के सैंकड़ों नेताओं से मिले और बैठकें भी लीं। पीएल पुनिया का सैंपल जांच के लिए मेडिकल काॅलेज भेजा गया था, जहां उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पुनिया रिपोर्ट आने के पहले शाम की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए। उनके संक्रमित होने और सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने की वजह से संपर्क में आने वालों में हड़कंप मच गया है।
राजीव भवन में शुक्रवार शाम प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। जिसमें पीएल पुनिया के ठीक बाजू में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, उनके ठीक बाजू में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठे थे। बैठक में मंत्री रवींद्र चौबे, मो. अकबर, ताम्रध्वज साहू, टीएस सिंहदेव, डॉ. शिव डहरिया और अमरजीत भगत। वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, फूलोदेवी नेताम भी मौजूद थीं। ऐसी में उन्हें क्वारंटाइन होना पड़ सकता है |
ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रह कोरोना का ग्राफ, 2688 नए मरीजों की पुष्टि, 7 मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 40 हज़ार के पार, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएम सचिवालय, मंत्रियों और अन्य सभी नेताओं को पुनिया के संक्रमित होने की जानकारी देते हुए, क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। आज सभी वीआईपी के टेस्ट भी करवाए जा सकते हैं।