रायपुर: छत्तीसगढ़ में ईडी के ताबड़तोड़ छापो के चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी केंद्र पर हमले तेज कर दिए है | बघेल ने बीजेपी नेताओ के बयानों पर पलटवार करते हुए तीखा हमला बोला है | उनके तेवरों से ED पर FIR दर्ज करने के आसार बढ़ गए है | हाल ही में बघेल ने कहा था कि यदि शिकायते मिली तो वे ईडी के खिलाफ कार्यवाही करेंगे | उनके ताजा बयान को ईडी पर होने वाली संभावित कार्यवाही से जोड़ कर देखा जा रहा है | दरअसल ,राज्य में पिछले तीन दिनों से मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय छापेमारी कर रहा है | इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है |
इधर जांजगीर चांपा प्रवास से रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर तंज कसा है | उन्होंने कहा कि 40 घंटे से कार्रवाई हो रही है ,ईडी को ऑफिशियल बयान जारी करना चाहिए | लगातार डराने की कोशिश हो रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं | सीएम बघेल ने बीजेपी और केंद्र पर हमला किया | उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा की दाल नहीं गलने वाली है. मैंने पहले भी कहा है कि चुनावी दौरा होता है और इधर कार्रवाई शुरू होती है |
असम में विधानसभा चुनाव के दौरान कार्रवाई हुई | उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव के दौरान कार्रवाई हुई और अब हिमांचल प्रदेश गया और कार्रवाई हो रही है. आखिर कांग्रेस शासित राज्यों में ही कार्रवाई क्यों की जा रही है ? जो सबूत के साथ शिकायत की है उन मामले पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? फिलहाल इस कार्यवाही को लेकर बघेल का आक्रामक रुख नए सियासी भूचाल की ओर संकेत कर रहा है |