Site icon News Today Chhattisgarh

उत्तर से आ रही सर्द हवा से ठिठुरा छत्तीसगढ़, मैदानी इलाकों में जमने लगी ओस की बूंदे

रायपुर। राजधानी रायपुर सहित इस समय प्रदेश के सभी संभागों व जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसकी मुख्य वजह उत्तर से आ रही सर्द हवा है। प्रदेश के कई मैदानी इलाकों में भी रात और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मैदानी इलाकों में सर्द ठंड से लोग ठिठुरने लगे हैं। रायपुर के आउटर के इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

ठंड का ये आलम सिर्फ रायपुर में ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों में भी ऐसा ही है। दुर्ग में न्यूनतम तापमान का ग्राफ भी नीचे गया है तो वहीं राजनांदगांव सहित आसपास के इलाकों में तथा बिलासपुर शहर के साथ ही पूरे संभाग के जिलों में ठंड अचानक बढ़ गई है। बात रायगढ़ जिले की करें तो यहां भी सर्दी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

मौसम विभाग ने बताया कि अभी प्रदेश में उत्तर-पूर्व से शुष्क और सर्द हवाएं आ रही हैं। जिसके कारण नमी कम हो गई है यही वजह है कि ठंड बढ़ गई है।

इसके कारण प्रदेश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग की मानें आने वाले दिनों में ठंड का असर इसी तरह से बना रहेगा और ठंड बरकरार रहेगा।

यदि हवा की दिशा में बदलाव आता है तो संभवतः तापमान में मामूली अंतर आएगा। बहरहाल प्रदेश में पड़ रही ठंड ने अब लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया है। रात के अलावा लोगों को दिन में भी गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ रही है।

Exit mobile version