छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईमानदार है , रात के अँधेरे में आयकर छापेमारी , केंद्र ने संघीय ढांचे के साथ की छेड़छाड़ , दिल्ली से कांग्रेस का केंद्र पर हमला , सुरजेवाला और पुनिया ने केंद्र पर किया हमला 

0
11

दिल्ली / दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कांग्रेसी नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बीजेपी के नेताओं और केंद्र पर तीखा हमला बोला है | दोनों ही नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईमानदार है | साजिश के तहत राज्य में आयकर-ईडी का छापा डाला जा रहा है | सुरजेवाला ने कहा कि रात के अंधरे में छापा डाला गया | उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के 36 हजार करोड़ के नान घोटारे के तार नागपुर के संघ कार्यालय से जुड़े हुए है | उन्होंने कहा कि संघीय ढांचे से छेड़छाड़ किया गया है | 

पीएल पुनिया ने भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के 21 घोटालों की जांच कर रही है | उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त जीत दर्ज की है | इससे बौखला कर केंद्र सरकार ने भूपेश बघेल सरकार को स्थिर करने की साजिश रची है | उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपना सूफड़ा सा होने का अंदेशा है , इसलिए वो केंद्रीय एजेंसियों का दुरपयोग कर रही है | 

https://www.facebook.com/IndianNationalCongress/videos/2245272995774117/