छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी आवास के सामने आत्मदाह करने वाले युवक की मौत, 24 दिन बाद तोड़ा दम, बेरोजगारी और आर्थिक समस्या को लेकर सीएम आवास के सामने पेट्रोल छिड़ककर किया था आत्महत्या का प्रयास

0
9

रायपुर / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर सिविल लाइन स्थित सरकारी निवास के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक ने आखिरकार 24 दिन बाद दम तोड़ दिया। इस युवक ने मुख्यमंत्री आवास के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया था और तब उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीती रात को युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि प्राइवेट हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुनील कालड़ा ने की है।

डॉ. कालड़ा ने बताया कि 65 फीसद तक झुलस जाने की वजह से युवक की हालत काफी गंभीर थी। उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन आज रात उसने दम तोड़ दिया है। बताया जाता है कि धमतरी जिले के ग्राम तेलीनसत्ती निवासी 27 वर्षीय हरदेव सिन्हा, बेरोजगारी और आर्थिक समस्या को लेकर सीएम हाउस पहुंचे थे | जानकारी के मुताबिक बगैर किसी पूर्व सूचना और कोरोना संक्रमण के चलते सीएम आवास में आम आवाजाही पर रोक होने की वजह से वे सीएम हाउस में प्रवेश नहीं कर पाए थे |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 9 वर्षीय बालक का टुकड़ों में मिला शव, परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी रिपोर्ट, जाँच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि 29 जून की दोपहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सिविल लाइन स्थित आवास के सामने इस युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी | मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने फ़ौरन बीच बचाव कर आग बुझाई और उसे अस्पताल में दाखिल करवाया था | सरकार ने मामले की जाँच के निर्देश भी दिए थे | खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पीड़ित परिवार से बातचीत कर घटना का संज्ञान लिया था |