दिल्ली वेब डेस्क / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवानी में कांग्रेसी नेता जुटे ही थे कि एक खबर ने उनके होश उड़ा दिए | खबर के मुताबिक समीर द्विवेदी की बीजेपी में जोरदार एंट्री हो रही है | कंग्रेसियों को इस खबर पर पहले यकीन ही नहीं हुआ | वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आम सभा और रैली की तैयारियों का जायजा लेने में जुट गए | लेकिन जैसे ही खबर की पुष्टि हुई उनके पैरों तले जमीन खिसक गई |
दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनैतिक माहौल गरमाते ही कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी ने अचानक पाला बदल कर अपने हाथों में कमल थाम लिया है | समीर ने मंगलवार को बीजेपी की सदस्यता ली | इस मौके पर दिल्ली विधानसभा सीट के कई उम्मीदवार भी मौजूद थे | करीब डेढ़ दशक तक कांग्रेस के संगठन महासचिव रहे जनार्दन द्विवेदी की गिनती सोनिया गांधी के करीबियों में होती है | राहुल गांधी भी कई मौकों पर उनसे राय मशविरा करते है | द्विवेदी हाल के दिनों में कई मुद्दों को लेकर पार्टी के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए हैं | दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी तैयारियों के लिए कई समितियों का गठन किया था | इन समितियों में पूर्व महासचिव जनार्दन द्विवेदी को बतौर सदस्य जगह दी गई | वो चुनाव प्रबंधन समिति व प्रचार समिति में सर्वे-सर्वा भी है | ऐसे में समीर का कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का कमल थाम लेना कांग्रेस को भारी पड़ रहा है |
30 मार्च 2018 को जनार्दन द्विवेदी
को संगठन महासचिव पद से हटाया गया था | खासबात यह है कि उन्हें हटाए जाने के पत्र में खुद उनके हस्ताक्षर थे | यह भी खबर थी कि राहुल गांधी से पटरी नहीं बैठने के कारण जनार्दन
द्विवेदी सक्रिय राजनीति को अलविदा कह देंगे | लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली तव्वजों ने इस कयास को ख़ारिज कर दिया था |
उधर बेटे समीर के बीजेपी का दामन थामने पर जनार्दन द्विवेदी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है | उन्होंने यह भी कहा कि अगर समीर ने बीजेपी जॉइन की है तो यह उनका खुद का फैसला है |