छत्तीसगढ़ : बीएसएफ की एंटी लैंड माइन वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त , वाहन में 10 जवान थे सवार , कुछ को आई मामूली चोटें

0
14

पखांजूर| कांकेर जिले के बांदे थाना इलाके में बीएसएफ की एंटी लैंड माइन वाहन अचानक पलट गई, जिससे कुछ जवानो को मौली चोटें आई हैं. दरअसल सुरक्षाबलों की एंटी लैंड माइन वाहन बांदे से कुरेनार की ओर जा रही थी इसी दौरान रस्ते पर मोड़ में संकेत बोर्ड न होने की वजह से ये हादसा हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक वाहन में 10 जवान सवार थे. हादसे के बाद क्रेन से वाहन को सीधा करने का काम किया जा रहा हैं.