आज से शुरू होगी छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं, जान लें ये जरूरी गाइडलाइंस

0
6

रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। परीक्षा सुबह 9.15 बजे से 12.15 बजे तक चलेगी। छात्र सिविल ड्रेस में भी परीक्षा दे सकेंगे। इस बार सर्दी खांसी के लक्षण वाले छात्रों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।12वीं की परीक्षा में करीब 2 लाख 93 हजार छात्र शामिल होंगे। प्रदेशभर में 4 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहले दिन आज हिंदी विशिष्ट की परीक्षा है। वहीं गुरुवार से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होंगी।

इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर छात्रों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही हैंड सैनिटाइजर भी जरूरी होगा. इसके अलावा एडमिट कार्ड पर लिखित कोविड दिशानिर्देशों का पालन करें. छात्रों को परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय छात्रों की तलाशी ली जाएगी. उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. प्रश्नों के उत्तर देने से पहले, प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका पर सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित वस्तुओं में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट शामिल हैं.