रायपुर / कोरोना और लॉकडाउन के बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षा आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है | पहले इस परीक्षा को 4 मई से 8 मई को आयोजित करने का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था, उसे अब अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बाबत माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन बढ़ने के कारण 4 से 8 मई तक होने वाली 10वीं-12वीं परीक्षाएं नहीं होंगी | इसके लिए आगे दोबारा आदेश निकाला जाएगा |