छत्तीसगढ़ की बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का बड़ा बयान, कहा-2023 में हमारी बनेगी सरकार, दो साल में पूरी तरह से फेल रही कांग्रेस सरकार 

0
5

रायपुर / अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंची प्रदेश भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दो दिनों की बैठक में सभी पदाधिकारी से परिचय हुआ, अलग-अलग मुद्दों पर पदाधिकारियों से चर्चा हुई है। उन्होंने आगे कहा ​कि प्रदेश सरकार को दो साल हो गए, लेकिन जो वादा किया था उसमें से आधे से ज्यादा अभी तक पूरे नहीं किए हैं। युवाओं पर फोकस नहीं किया गया, महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहा हैं। भाजपा ने हमेशा अपना वादा पूरा किया है।

इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि कृषि बिल किसानों को मजबूत करने के लिए लाया गया है। यह बिल बिचौलियों को समाप्त करने के लिए बनाया गया है। प्रदेश में 234 किसानों ने आत्महत्या की है। हम 2023 में सरकार बनाएंगे। कांग्रेस को 2 साल का समय दिया गया था, लेकिन सरकार पूरी तरह फ्लॉप रही है। इसलिए बीजेपी अब चुप नहीं बैठेगी।

डी पुरंदेश्वरी ने साफ तौर पर कहा कि 15 साल की सरकार अब जो विपक्ष में है तो कई तरह की कमियों पर समीक्षा हुई है, लेकिन कमियां अंदर की बात है मैं इन्हें मीडिया में नहीं बताऊंगी। 15 साल तक हमारी सरकार थी, लोग बदलाव चाहते थे और कांग्रेस लोकलुभावन घोषणा पत्र लेकर आई। जो कि अब झूठ साबित हो रहे हैं और तमाम वादों को सरकार पूरा करने में कामयाब नहीं हो सकी है। हार की समीक्षा की गई है कारणों का हमने पता लगाया है और अब आने वाला चुनाव भाजपा का होगा। हम लोगों के मुद्दों पर चुनाव लड़कर वापस से वापस सत्ता में आएंगे।