Thursday, September 19, 2024
HomeNEWSTips : आपके कपड़े और बालों में चिपक गया है Chewing Gum,...

Tips : आपके कपड़े और बालों में चिपक गया है Chewing Gum, तो इस ट्रिक से हटा सकते हैं………

Tips : लोगों को च्यूइंग गम चबाना बेहद पसंद होता है. लेकिन कई बार गलती से ये च्यूइंग गम या बबलगम बालों में बुरी तरह से चिपक जाती है. जो कि अक्सर स्कूल, ट्यूशन जैसी जगहों पर होता था. आज भी होता है. आज बच्चे खेल-खेल में बबलगम को कपड़ों पर चिपका लेते हैं.

बालों में चिपकने की वजह से लोगों को अपने बाल कटवाने पड़ जाते हैं और जिन लोगों को बाल नहीं कटवाने होते वो महंगे ट्रीटमेंट के चक्‍कर में पड़ जाते हैं. जबिक वो ये नहीं जानते कि घर बैठे भी बड़ी आसानी से बालों से च्यूइंग गम को हटाया जा सकता है. कुछ घरेलू नुस्खे जिससे आप घर बैठे-बैठे बड़ी आसानी से च्यूइंग गम को हटा सकते है.

मक्खन से हटाएं Chewing Gum
बाल हो या कपड़े मक्खन च्यूइंग गम को हटाने का बहुत पुराना तरीका है और हमेशा से ही काम आता है. अगर आपके बालों में Chewing Gum लग गई है तो आप अपने हाथों में थोड़ा-सा बटर लें और उससे बालों पर लगाकर हल्के-से मसाज करें. इसके बाद पानी की मदद से बालों को धो लें. च्यूइंग गम बिना किसी परेशानी के बालों से निकल जाएगी और यकीन मानिए इसके बाद कभी भी च्यूइंग गम की वजह से बाल कटवाने की नौबत नहीं आएगी.

बेक‍िंग सोडा
बेक‍िंग सोडा के फायदे तो कई हैं पर बालों से बबलगम न‍िकालने के ल‍िए भी इसका इस्तेमाल क‍िया जा सकता है. आपको बस एक ग‍िलास में 2 टेबलस्‍पून बेक‍िंग सोडा म‍िलाना है और उसे उस जगह पर लगाना है जहां बबलगम चिपकी हुई है. आप इस प्रोसेस को बबलगम न‍िकलने तक 3 से 4 बार र‍िपीट कर सकते हैं.

हेयर ड्रायर
बालों को सुखाने के लिए आजकल हेयर ड्रायर का इस्तेमाल तो हर कोई करता है. आप चाहें तो कपड़े पर चिपके Chewing Gum भी इससे निकाल सकते हैं. इसके लिए कपड़े को हेयर ड्रायर के आगे रखे दें. जब चूइंग गम पर गर्म हवा पड़ेगी तो वह ढीली होकर निकल जाएगी। हेयर ड्रायर का उपयोग करते वक्त ध्यान रखना होगा जिससे कपड़ा जल न जाए. ध्याव रहे भूलकर भी सिल्क कपड़ों पर हेयर ड्रायर का उपयोग न करें.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img