PM Modi Birthday Live: ग्वालियर पहुंचे पीएम मोदी ने रिहा करने से पहले जाना चीतों का हाल-चाल ,’कूनो नेशनल पार्क’ में छूटते ही चीतो ने किया “बाड़े” का रुख

0
7

ग्वालियर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्वालियर पहुँचते ही सात दशक बाद चीता भी भारत में लौट आया है | नामीबिया से विशेष विमान से 8 चीते जब ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे तो वन विभाग समेत सरकार के कई अफसरों ने उनकी अगवानी की | इन चीतों का मेडिकल जायजा लेने और उनका मनपसंद भोजन परोसे जाने के बाद टीम ने राहत की सांस ली है | लम्बे हवाई सफर के बाद ये चीते पूर्ण स्वस्थ्य अवस्था में कूनो नेशनल पार्क रवाना किए गए | यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने जन्मदिन पर इन चीतों को रिहा किया |

ये भी पढ़े : आज पैदा होने वाले बच्चों को सोने की अंगूठी देगी BJP

दरअसल ,चीतों को भारत में लाने का उद्देश्य देश के वाइल्ड लाइफ में एक बार फिर से विविधता लाना है | भारत में चीता को 1952 में विलुप्त घोषित कर दिया गया था | इसके बाद इसी साल 2022 में नामीबिया से एक समझौते के तहत प्रोजेक्ट चीता की शुरुआत की गई है | पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को 3 भागों में बांटा गया है. पहला- सेवा का कार्यक्रम और ब्लड डोनेशन कैंप, दूसरा- फ्री हेल्थ चेक अप, तीसरा- दिव्यांगों को उपकरण देने और वैक्सीनेशन में हेल्प वर्क | आज से शुरू हुआ पीएम बर्थ डे 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक अलग-अलग कार्यक्रम के तहत संपन्न होगा |