Cheapest Winter Market: नवंबर की अभी शुरुआत ही हुई है लेकिन अभी से ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ठंड का असर दिखने लगा है. बिलासपुर में भी ठंड बढ़ने लगी है. तापमान के गिरावट के साथ-साथ शहर के बाजारों में भी गर्म कपड़ों की रौनक बढ़ती जा रही है.
ठंड की शुरुआत होते ही बिलासपुर के लखीराम ऑडिटोरियम से लेकर सदर बाजार और नया बस स्टैंड तक जगह-जगह गर्म कपड़ों का सस्ता बाजार सज चुका है. यहां बहुत सस्ते दामों में गर्म कपड़े मिल रहें हैं. शहर के ईदगाह चौक, मिशन हॉस्पिटल के सामने, तेलीपारा, नया बस स्टैंड, बुधवारी, सदर बाजार, शनिचरी और राजकिशोर नगर जैसे इलाकों में सस्ते और उम्दा गर्म कपड़ों की बिक्री हो रही है.
100 रुपये से गर्म कपड़े शुरू
लखीराम ऑडिटोरियम के पास लगे गर्म कपड़े के बाजार में 100 से 2000 तक में गर्म कपड़े मिल रहे हैं. जिसमे 100 में तीन बेबी कंबल मिल रहे हैं. वहीं स्वेटर और अन्य तरह के कंबल 300 रुपये से शुरू होकर 2000 रुपये तक की कीमत पर बिक रहे हैं. गर्म कपड़ों के विक्रेता अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि वे हर साल जालंधर से गर्म कपड़े लाकर बिलासपुर में बेचते हैं. सर्दी के मौसम में लोग यहां बड़ी संख्या में खरीदारी करने आते हैं. हमारे पास सभी उम्र और बजट के हिसाब से गर्म कपड़े उपलब्ध हैं.
पैसों की बंपर बचत
गर्म कपड़े के बाजार में खरीदारी कर रहे ग्राहक विजय कुमार ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ गर्म कपड़ों की खरीदारी करने आए हैं. यहां तरह-तरह के कंबल और बच्चों के कपड़े सस्ते दामों में मिल रहे हैं. उन्होंने 300 में एक अच्छा कंबल भी खरीदा है, जो बाजार से काफी सस्ता है.
गर्म कपड़ों का सबसे सस्ता बाजार: 100 रुपये में 3 कंबल, 300 में स्वेटर, जानिए कहां है?”
मौसमी बाजार बना आकर्षण का केंद्र
खरीदार जयशंकर राय ने कहा कि यह बाजार हर साल सर्दी की शुरुआत में लगता है और आम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है. जब भी ऐसे मौसमी बाजार लगते हैं, हम जरूर आते हैं. इन मौसमी बाजारों से न केवल खरीदारों को राहत मिल रही है बल्कि स्थानीय दुकानदारों और विक्रेताओं को भी रोजगार का अवसर मिल रहा है. ठंड बढ़ने के साथ आने वाले दिनों में इन बाजारों में और भीड़ बढ़ने की संभावना है.
