Airtel, Jio और VI के सस्ते में लम्बी वैधता वाले प्लान साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें पूरा डिटेल्स

0
11

टेक / दो साल पहले तक मोबाइल नंबर को सिर्फ चालू रखने और इनकमिंग के लिए रिचार्ज नहीं कराना पड़ता था, लेकिन अब बहुत कुछ बदल गया है। अब आपको अपने नंबर को चालू रखने और इनकमिंग के लिए भी रिचार्ज कराना पड़ रहा है। उनलोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जो फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं या फिर जिन्हें डाटा की जरूरत ही नहीं है। अधिकतर प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा मिल रहा है और ऐसे प्लान की कीमतें भी अधिक हैं, जबकि डाटा की जरूरत काफी लोगों को नहीं है। वे सिर्फ इनकमिंग, आउटगोइंग और अपने नंबर को चालू रखने के लिए रिचार्ज कराते हैं। 

आज की इस रिपोर्ट में हम आपको Jio, Vi और Airtel के ऐसे प्लान के बारे बताएंगे जिनकी कीमतें कम हैं और ये प्लान लंबी वैधता के साथ आते हैं।

रिलायंस जियो
यदि आप भी जियो के किसी ऐसे सस्ते प्लान की तलाश में हैं जिसमें कम खर्च में आपका नंबर चालू रहे तो आपके लिए बेस्ट प्लान 1,299 रुपये (336 दिनों) का है। जियो का यह प्लान माय जियो एप या jio.com पर प्लान सेक्शन के others में जाकर देखा जा सकता है। पोपुलर या अन्य किसी प्लान कैटेगरी में यह नहीं दिखेगा। यह प्लान स्मार्टफोन के लिए है ना कि जियो फोन के लिए। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा यदि आपको डाटा की जरूरत है तो इसमें आपको कुल 24 जीबी डाटा भी मिल रहा है। तो यदि आप कम कीमत में लंबी वैधता चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए परफेक्ट है।

जियो का 329 रुपये का प्लान
जियो के पास 329 रुपये का भी एक प्लान है जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ कुल 6 जीबी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। तो यदि आप ज्यादा पैसे खर्च किए बिना अपने नंबर को चालू रखना और इनकमिंग के साथ ऑउटगोइंग चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है।

एयरटेल का लंबी वैधता वाला प्लान
यदि आप एयरटेल ग्राहक हैं और लंबी वैधता चाहते हैं या फिर फीचर फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको 379 रुपये का रिचार्ज कराना चाहिए। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इसमें आपको 84 दिनों सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसमें 6 जीबी डाटा भी मिलता है। इसके अलावा इसमें अमेजन प्राइम वीडियो की सर्विस 30 दिनों के लिए मुफ्त मिलती है।

एयरटेल का एक साल वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसकी कीमत 1,498 रुपये है। इसमें आपको कुल  24 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा है। इसमें भी 30 दिनों तक फ्री में अमेजन प्राइम वीडियो की सेवा मिल रही है। कम कीमत में लंबी वैधता चाहने वालों के लिए यह प्लान बढ़िया है।

वोडाफोन आइडिया का प्लान
वोडाफोन के पास भी 379 रुपये का एक प्लान है जिसमें 84 दिनों की वैधता मिलती है। इसमें आपको 84 दिनों सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसमें 6 जीबी डाटा भी मिलता है। इसमें 1000 एसएमएस भी मिलते हैं।

वोडाफोन आइडिया का एक साल वाला प्लान
कंपनी के इस प्लान की कीमत 1,499 रुपये है। इसमें आपको कुल  24 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा है। इस प्लान के तहत सभी कंपनियों के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी। लंबी वैधता चाहने वालों के लिए यह प्लान बढ़िया है।