नई दिल्ली। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव एक नए जीवन में प्रवेश करने जा रहे हैं। आज तेजस्वी यादव की सगाई दिल्ली में होगी। जिसके समारोह के लिए दोनों के परिवार दिल्ली पहुंच चुके हैं। दोनों की शादी, सगाई का बाद होगी।
तेजस्वी यादव की बड़ी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती की 10 दिसंबर को शादी की सालगिरह है। ऐसे में लालू परिवार के लिए दोहरी खुशी का मौका है। सगाई में सिर्फ 50 रिश्तेदार ही शामिल होंगे।
पहली इंटरकास्ट मैरिज है ये
लालू प्रसाद के लाडले तेजस्वी यादव की यह इंटरकास्ट मैरिज है। लड़की क्रिश्चन बताई जा रही है। लड़की का नाम राजश्री बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक देर रात शादी का कार्यक्रम भी संपन्न होगा। कार्यक्रम दो जगहों पर रखा गया है। सैनिक फार्म में सगाई और दिल्ली के बड़े होटल में शादी हो सकती है, हालांकि शादी को लेकर कोई कन्फर्मेशन दोनों में से किसी पक्ष की तरफ से नहीं किया गया है।
कोविड (Covid) की वजह से सगाई समारोह (Engagement Ceremony) में सिर्फ पारिवारिक सदस्यों और करीबी लोगों को ही निमंत्रित किया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सगाई में किसी भी पार्टी सांसद या विधायक को निमंत्रित नहीं किया गया है।
