Thursday, September 19, 2024
HomeTechnologyChat GPT नहीं रहा Free, चुकानी पड़ेगी भारी रकम, लोग बोले अब...

Chat GPT नहीं रहा Free, चुकानी पड़ेगी भारी रकम, लोग बोले अब तो Google ही चलाएंगे

Chat GPT Subscription: पिछले कुछ हफ्तों से बाजार में इस बात की जोरदार चर्चा है कि Google का भविष्य खतरे में है क्योंकि चैट GPT नामक एक शक्तिशाली AI उपकरण ने बाजार में प्रवेश किया है और यह Google से भी आगे बताया जा रहा था। जब लोगों ने इस AI टूल का इस्तेमाल किया तो उन्हें बेहतरीन नतीजे मिले, लेकिन जब लोगों ने इसका लुत्फ उठाना शुरू किया तो एक बड़ी घोषणा की गई जो शायद सभी को निराश कर दे। दरअसल यह ऐलान ओपन एआई की तरफ से किया गया है.

यूजर्स को चुकानी पड़ेगी भारी रकम
आपको बता दें कि ओपन एआई की तरफ से जो जानकारी साझा की गई है उसके अनुसार चैट जीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा, जी हां यह किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरह ही रहेगा जिस पर आपको हर महीने एक सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ेगा और तब जाकर आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. हालांकि इसका एक फ्री वर्जन भी यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगा लेकिन यह कितना दमदार होगा इस बात में अभी से लोगों को शक होने लगा है. लोगों को चैट जीपीटी इस्तेमाल करने में काफी मजा आ रहा था, लेकिन अब यह फ्री नहीं रहा और इसके लिए यूजर्स को एक मोटी रकम हर महीने चुकानी पड़ेगी.

कितना करना पड़ेगा खर्च
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हर महीने चैट जीपीटी को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को कोई छोटी मोटी रकम नहीं चुकानी पड़ेगी बल्कि ओपन एआई की तरफ से लांच किए गए प्रोफेशनल प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने $42 यानी तकरीबन ₹3400 चुकाने पड़ेंगे जो आम इंसान के हिसाब से एक बड़ी रतन है क्योंकि शायद ही कोई व्यक्ति चैट जीपीटी का इतना इस्तेमाल करेगा. फिलहाल इस नए फैसले से यूजर्स में निराशा का माहौल है.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img