CG NEWS : छत्तीसगढ़ की सुपर सीएम सौम्या चौरसिया के खिलाफ चार्जशीट पेश,17 करोड़ की अनुपातहीन संपत्ति और घोटाले के दस्तावेज पेश,अब अगली सुनवाई “वेलेंटाइन डे” के दिन

0
25

रायपुर :छत्तीसगढ़ की सुपर सीएम सौम्या चौरसिया के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी गई है।ED ने रायपुर की विशेष अदालत में 5 हजार 503 पन्नो का चालान पेश कर 17 करोड़ के नामी-बेनामी लेन-देन अनुपातहीन सम्पति और घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज पेश किए है। ED ने मामले की जांच जारी रहने का हवाला भी दिया है।

इस मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी को होगी। बताते है कि इस दिन देश-विदेश में वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ में भी इसकी झलक देखने को मिलती है।

जानकारी के मुताबिक ED ने अपने चालान में सौम्या चौरसिया समेत अन्य आरोपी गिरोह के कई काले कारनामो से अदालत को अवगत कराया है।

बताते है कि चालान प्राप्त करने के उपरांत यह गिरोह जमानत के लिए बिलासपुर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटएगा |राज्य के कोल खनन घोटाले में सुपर सीएम सौम्या,कोयला दलाल सूर्यकांत,कोल कारोबारी सुनील अग्रवाल और आईएएस समीर विश्नोई समेत आधा दर्जन आरोपी जेल की हवा खा रहे है। 

ये भी पढ़े :  CG NEWS: छत्तीसगढ़ में मुसीबत में IT-ED, गवाह होने लगे प्रभावित, आईपीएस अधिकारीयों की भूमिका संदेह के दायरे में, भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र और राज्य के बीच संघर्ष