रायपुर के शंकर नगर में यातायात को लेकर कोहराम , आवाजाही के सुलभ रास्तो में अस्थाई डिवाइडर लगाकर मार्ग अवरुद्ध करने से नागरिकों की बढ़ी मुसीबत | 

0
7

रायपुर / रायपुर के पॉश इलाके शंकर नगर के इर्द गिर्द की कई बस्तियों में आवाजाही को लेकर नागरिकों की मुसीबत बढ़ गई है | खासतौर पर शंकर नगर का मुख्य भाग , शांति नगर , गीतांजलि नगर , गायत्री नगर , अवंती विहार और टर्निंग प्वाइंट के आस-पास रहने वाले नागरिकों ने यातायात समस्या से पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख को अवगत कराया है | पीड़ितों के मुताबिक शंकर नगर ओवर ब्रिज से टर्निंग प्वाइंट में कई स्थानों और सुलभ मोड़ों पर अस्थाई  डिवाइडर स्थापित करने से लोगों को बेवजह परेशानी हो रही है | इन  स्थानों में डिवाइडर स्थापित करने से स्थानीय नागरिकों को अनावश्यक रूप से एक चौक से दूसरे चौक तक घूमकर जाना पड़ रहा है | इससे ना केवल उनका समय नष्ट हो रहा है , बल्कि ईंधन की भी अनावश्यक खपत हो रही है |

पीड़ितों के मुताबिक अस्थाई डिवाइडर स्थापित करने से ट्रैफिक सिस्टम सुधरने के बजाय और ज्यादा बिगड़ गया है | उनके मुताबिक सम्पूर्ण शंकर नगर और उससे जुडी कालोनियों में आवाजाही के लिए होने वाली दिक्क्तों में सड़कों के किनारे अस्थाई रूप से लगे चाय पान के ठेले और अन्य स्टॉल जिम्मेदार है |  इससे होने वाले अतिक्रमण के चलते यातायात व्यवस्था बिगड़ी है | नागरिकों ने कहा है कि इन मार्गों से अतिक्रमण हटाने के बजाय ट्रैफिक कर्मियों ने कई स्थानों पर अस्थाई डिवाइडर लगा दिए है | इससे लोगों को जो परेशानी हो रही है उससे जल्द से जल्द निदान मिले।