
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही/रायपुर : छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में एक स्कूल में हिंदी न पढ़ाए जाने को लेकर छात्रों और अभिभावकों ने बवाल खड़ा कर दिया। नाराज़ लोगों ने सड़कों पर उतर कर अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर करते हुए स्कूल में हिंदी पढ़ाने की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।
जिले के ग्राम पंचायत सेमरा के आत्मानंद स्कूल में दोबारा हिंदी माध्यम में पढ़ाई शुरू कराए जाने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने चक्काजाम करते हुए कड़ा विरोध जताया. स्थानीय लोगों ने स्कूल के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाए जाने की भी मांग की है. इस मामलें में एसडीएम ऋचा चंद्रकार को ज्ञापन सौंपा गया है.
READ MORE- https://newstodaychhattisgarh.com/anti-naxal-operation-continues-chhattisgarh-deputy-chief-minister-vijay-sharma-said-if-they-do-not-return-to-the-mainstream-the-search-operation-will-continue/
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल ने जानबूझकर बिना सरकारी आदेश के हिंदी माध्यम बंद कर दिया. इससे हिंदी माध्यम के बच्चों को अध्ययन करने में काफी परेशानी हो रही है. साल 2020 में आत्मनांद स्कूल के पहले यह स्कूल हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में इसका संचालन होता रहा है. उन्होंने अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले आत्मानंद स्कूल सेमरा को हिंदी माध्यम में किए जाने की मांग की है.

स्थानीय निवासियों ने आत्मनांद स्कूल के प्रिंसिपल को हटाने की मांग करते हुए बताया कि वे मनमानी करते है उनका व्यवहार अच्छा नही रहता. इस कारण गांव के बच्चों को हीनभावना का शिकार होना पड़ता है.