
रायपुर : – छत्तीसगढ़ बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद के नए पैमाने गढ़े जाने को लेकर बवाल मचा है। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की योग्यता और पैमाने से आम कार्यकर्त्ता हैरत में है। वे कभी पार्टी के नीति निर्धारकों को हैरानी भरी निगाहों से देख रहे है, तो कभी इस पद की मान मर्यादा और गरिमा को लेकर लाल – पीले हो रहे है। प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी के ही गलियारों में नई बहस छिड़ गई है, इसके साथ ही चिंताओं का दौर भी शुरू हो गया है। हाल ही में पार्टी ने बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी राहुल योगराज टिकरिहा नामक वरिष्ठ कार्यकर्त्ता को सौंपी है। राहुल, प्रतिभाशाली कार्यकर्ता बताये जाते है, लेकिन उन्हें इस पद से नवाज़े जाने के बाद बवाल मच गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष टिकरिहा के परिजनों से लेकर आम कार्यकर्ताओं ने इस नियुक्ति पर हैरानी जताई है।

बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल की अब चाल – चरित्र और चेहरे को लेकर पार्टी के भीतर ही सवाल उठने लगे है। इस मामले में सोशल मीडिया में भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो राहुल की जादुई चाल, चेहरे और चरित्र से जुड़ा बताया जाता है। यह भी बताया जाता है कि बीजेपी के इस नारे का सबसे ज्यादा असर उनके ही परिवार पर पड़ा है। हालत यह है कि युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के पीड़ित चाचा अपनी घर गृहस्थी छोड़ गायत्री परिवार में शामिल हो गए है। ताकि मानसिक और आध्यात्मिक शांति प्राप्त हो सके। एक ओर युवा मोर्चा अध्यक्ष की ताजपोशी के बाद उनका स्वागत सत्कार जोरों पर है, तो दूसरी ओर राहुल के खुद के सगे चाचा इस नियुक्ति पर हैरानी जता रहे है। उनकी कड़ी प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। वायरल वीडियो में एक सामाजिक बैठक में अध्यक्ष जी का चरित्र चित्रण सुर्ख़ियों में है। नवनियुक्त अध्यक्ष से जुड़ा मामला उनके इस महत्वपूर्ण पद पर काबिज़ होने से पूर्व का बताया जाता है। इस वीडियो में राहुल के कार्यों से खिन्न उसके चाचा दलील दे रहे है कि उसके चलते घर परिवार बर्बाद हो गया, नौ साल की एक बच्ची अपनी माँ से बिलख हो गई, परिवार में ऐसा पहाड़ टूटा की पति – पत्नी के संबंधो तक में दरार आ गई। भाजयुमो अध्यक्ष के कुछ करीबियों और पीड़ितों के मुताबिक मामला चार साल पुराना है। 18 मिनट का वायरल ऑडियो – वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब देखा जा रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की न्यूज़ टुडे छत्तीसगढ़ पुष्टि नहीं करता।

छत्तीसगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा को लेकर पारिवारिक विवाद सामने आया है। उन पर गंभीर आरोप लगा है, उनके चाचा रविकांत टिकरिहा ने एक शिकायती पत्र में राहुल पर अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। मामला बेमेतरा जिले के सिलहट गांव का बताया जाता है। आरोप है कि राहुल की वजह से चाचा का घर बर्बाद हो गया। यही नहीं पूरा परिवार बिखर गया है। इस शिकायती पत्र में पीड़ित रविकांत ने अपने समाज के अध्यक्ष से भी राहुल टिकरिहा पर कड़ी सामाजिक कार्रवाई की मांग की है। ऑडियो – वीडियो की तर्ज पर यह पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल है। उधर प्रकरण को लेकर राहुल टिकरिहा की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि अध्यक्ष जी ने वीडियो वायरल होते ही मीडिया से दूरियां बना ली है। बीजेपी ने राहुल टिकरिहा को पखवाड़े भर पहले ही युवा मोर्चे का अध्यक्ष बनाया था।
READ MORE : – बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मायावती ने किया ऐलान, BSP लड़ेगी अकेले दम पर
छत्तीसगढ़ भाजयुमो अध्यक्ष पर नियुक्ति के बाद नया घमासान जारी है। राहुल टिकरिहा पर लगे आरोपों पर अब तक पार्टी की ओर से कोई अधिकृत प्रतिक्रिया भी नहीं प्राप्त हुई है। जबकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म में टिप्पणी करने वालो में भाजपा के कई कार्यकर्ता शुमार बताये जाते है। एक यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा है कि उन्हें इस मामले में कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है। उनके मुताबिक ये मामला पहले भी राहुल टिकरिहा को बदनाम करने के लिए उठाया जा चुका है। जबकि एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनकर राहुल ने परिवारवाद की नई परिभाषा गढ़ दी है। उन्हें इस पद पर नियुक्त करने वालो के सामान्य ज्ञान को लेकर भी दिलचस्प सवाल – जवाब का दौर इस प्लेटफार्म पर जारी है। यहाँ अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करने वालो में बीजेपी कार्यकर्ताओं की लम्बी फौज चर्चा में है, ज्यादातर यूजर्स पार्टी के चाल – चरित्र और चेहरे की दुहाई देते हुए अपनी – अपनी दलीलें दे रहे है। बहरहाल, राज्य में पार्टी के कर्णधारों के संज्ञान में मामला लाये जाने की जानकारी भी सामने आई है।